अब किलोमीटर के हिसाब से दें मोटर इंश्योरेंस का प्रीमियम, इस कंपनी ने पेश किया स्पेशल प्लान- Tata AIG launches pay-as-you-drive cover for private cars autosafe | auto – News in Hindi

अब किलोमीटर के हिसाब से दें मोटर इंश्योरेंस का प्रीमियम, इस कंपनी ने पेश किया स्पेशल प्लान- Tata AIG launches pay-as-you-drive cover for private cars autosafe | auto – News in Hindi


Tata AIG ने प्राइवेट कारों के लिए पेश किया उपयोग के आधार पर प्रीमियम वाला बीमा

टाटा एआईजी जनरल इंश्योरेंस (Tata AIG General Insurance Company Limited) ने निजी कार मालिकों (Private Car Owners) के लिए उपयोग के हिसाब से प्रीमियम जमा करने वाला कार बीमा पेश किया है.

मुंबई. साधारण बीमा कंपनी टाटा एआईजी जनरल इंश्योरेंस (Tata AIG General Insurance Company Limited) ने निजी कार मालिकों (Private Car Owners) के लिए उपयोग के हिसाब से प्रीमियम जमा करने वाला कार बीमा पेश किया है. इस विकल्प से ग्राहकों की प्रीमियम की रकम कम होगी. बता दें कि इससे पहले भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस ‘Pay as you drive’ नाम की एक खास व्हीकल इंश्योरेंस पॉलिसी पेश की थी. इस इंश्योरेंस पॉलिसी में कार मालिक को उसकी कार द्वारा तय दूरी के किलोमीटर के हिसाब से प्रीमियम का भुगतान करना होता है.

कंपनी के बयान के मुताबिक ‘ऑटोसेफ’ (AutoSafe) उसकी नयी पॉलिसी है. यह जीपीएस व टेलीमेटिक्स प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर कार के चलने पर नजर रखती है. इसके बाद एक एप के जरिए कार की तय दूरी का आकलन कर बीमा का प्रीमियम तय करती है. इससे उन ग्राहकों को फायदा हो सकता है जो कार होने के बावजूद कम चलाते हैं. कंपनी इसके लिए जो उपकरण उपलब्ध कराती है, वह चोरी से बचाने वाले यंत्र की तरह काम करता है, सुरक्षित ड्राइविंग के लिए प्रोत्साहित करता है और प्रति किलोमीटर के हिसाब से बीमा का प्रीमियम तय करता है. पिछले महीने एडलवाइज जनरल इंश्योरेंस ने भी इसी तरह के बीमा की पेशकश की थी.

ये भी पढ़ें- अशोक लेलैंड ने लॉन्च की मॉड्यूलर ट्रकों की रेंज, ग्राहक खुद कर सकेंगे कस्टमाइज

ड्राइविंग करने पर प्रति किलोमीटर के हिसाब से मिलेगा बोनसयह सुविधा सभी तरह के बीमा पर उपलब्ध है. यह ड्राइवर और कार के मालिक के लिए 15 लाख रुपये तक की बीमा सुरक्षा देता है. यह ऐप वाहन की चली दूरी की माप करती है और अच्छी तरीके से नियमानुसार ड्राइविंग करने पर प्रति किलोमीटर के हिसाब से बोनस भी देती है, क्योंकि यह ऐप कार की गति की लाइव ट्रैकिंग करती है. इसके लिए ग्राहक 2,500 किलोमीटर से लेकर 20,000 किलोमीटर तक के विकल्पों में से चुन सकते हैं. बीमा की अवधि के दौरान व्यक्ति 500 किलोमीटर से 1500 किलोमीटर तक का टॉप अप भी करा सकता है. टोसेफ उपकरण वाहन की ईंधन दक्षता की भी निगरानी करता है.

कंपनी के कार्यकारी उपाध्यक्ष पराग वेद ने कहा कि नियामक टेलमेटिक्स प्रौद्योगिकी आधारित समाधान उपलब्ध कराने की अनुमति देता है. इससे बीमा ग्राहकों की जरूरत के अनुरूप और अधिक आकर्षक बन रहे हैं. कंपनी की नयी पॉलिसी में यह साफ दिखता है.

ये भी पढ़ें- देश की सबसे बड़ी कार कंपनी Maruti अब बेचेगी मास्क, दस्ताने और फेस शील्ड

लॉकडाउन में कार पर भारी पड़ी ट्रैक्टर की बिक्री, महिंद्रा ने मारुति को पछाड़ा

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए ऑटो से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: June 4, 2020, 6:03 PM IST





Source link