बंगला पॉलिटिक्स: न मिला नोटिस, न जारी हुआ फरमान, फिर कांग्रेस विधायक ने क्यों छोड़ा सरकारी बंगला ?Congress MLA from Jabalpur Vinay Saxena vacated government bungalow mppa nodark | jabalpur – News in Hindi

बंगला पॉलिटिक्स: न मिला नोटिस, न जारी हुआ फरमान, फिर कांग्रेस विधायक ने क्यों छोड़ा सरकारी बंगला ?Congress MLA from Jabalpur Vinay Saxena vacated government bungalow mppa nodark | jabalpur – News in Hindi


विधायक विनय सक्सेना ने मध्‍य प्रदेश की शिवराज सरकार पर लगाया आरोप.

कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना (Congress MLA Vinay Saxena) को सरकारी बंगला खाली करने को कोई नोटिस दिया गया था बल्कि उनके द्वारा खुद ही अपने बंगले को खाली कर दिया गया.

जबलपुर. ऐसा नहीं है कि कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना (Congress MLA Vinay Saxena) को सरकारी बंगला खाली करने को कोई नोटिस दिया गया था बल्कि उनके द्वारा खुद ही अपने बंगले को खाली कर दिया गया. इस बात के लिए जब विधायक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि प्रदेश में बंगलों के नाम पर चल रही औछी राजनीति से दुखी होकर ये कदम उन्हें उठाना पड़ा है. इसको लेकर उन्‍होंने प्रदेश सरकार (State Government)पर निशाना भी साधा है.

शिवराज सरकार पर लगाया ये आरोप
विधायक विनय सक्सेना ने मध्‍य प्रदेश की शिवराज सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार बदली है तो विपक्षी जनप्रतिनिधियों को मिलने वाली सरकारी सुविधाओं में भी कटौती की जा रही है. कुछ वो हैं जिन्हें सरकार ने सरकारी बंगलों से बेदखली के नोटिस दिए हैं, तो कुछ वो हैं जो इन बंगलों को छोड़ने से बचना चाहते हैं या फिर समय की मांग कर रहे हैं इस बीच जबलपुर से एक विधायक को पिछले साल मिला सरकारी बंगला उन्होंने खुद ही खाली कर दिया हैं.

भाजपा के चाल चरित्र के चलते उठाना पड़ा ये कदमइस कदम के पीछे विधायक विनय सक्सेना ने भाजपा के चाल चरित्र को ज़िम्मेदार बताया है. उनका कहना है कि उन्‍हें भारतीय जनता पार्टी की कृपा की कोई जरूरत नहीं है. इससे पहले कि उन्हें भी बंगला खाली करने का नोटिस मिले उन्होंने खुद ब खुद ही बंगला खाली करना ज्यादा मुनासिब समझा है. इस बीच उनके द्वारा बंगले में लगाए गए एसी,कमोड और अन्य सामग्रियों को निकलाने का काम किया जा रहा है. विधायक ने बंगले का बकाया बिजली बिल समेत अन्य सभी शुल्क भी जमा कर दिया है ताकि उनका बकाया किसी और को न चुकाना पड़े.

अजय सिंह ने की थी निंदा
पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने पूर्व मंत्रियों से आवास खाली कराने की निंदा की थी और इस व्यवस्था को गलत परंपरा और राजनीति में सद्भाव खत्म करने की शुरुआत बताया था. ऐसे में खबर इस बात को लेकर है कि फिलहाल किसी पूर्व मंत्री के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी. लेकिन इसको लेकर कोई लिखित आदेश जारी नहीं हुआ है. लेकिन लॉकडाउन के चलते मंत्रियों पूर्व मंत्रियों से बंगले खाली नहीं कराए जाएंगे. लॉकडाउन खत्म होने पर संपदा फिर से कार्रवाई कर सकता है. फिलहाल बीते कुछ दिनों से छिड़ी बंगला पॉलिटिक्स कुछ दिनों के लिए थमती हुई जरूर नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें

72 साल से पीने के पानी को तरस रहे थे ग्रामीण, फटकार के बाद आधी रात को हुआ काम

राज्यसभा चुनाव से पहले BJP का दलित कार्ड, क्या उप चुनाव में फंस जाएगी कांग्रेस

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए जबलपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: June 4, 2020, 6:14 PM IST





Source link