Bhopal Liquor Shop Fire Accident Today, Fire Tenders Were Rushed To The Spot | शराब दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लगी, चार फायर गाड़ियों से एक घंटे में काबू पाया, अल्कोहल से रुक-रुककर धमाके हुए

Bhopal Liquor Shop Fire Accident Today, Fire Tenders Were Rushed To The Spot | शराब दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लगी, चार फायर गाड़ियों से एक घंटे में काबू पाया, अल्कोहल से रुक-रुककर धमाके हुए


  • करीब एक हजार पेटियों में रखी शराब जली, दो गोदामों तक आग पहुंचती, उसके पहले फायर टीम ने काबू पाया
  • लॉकडाउन में दुकान के सील होने के कारण आग और राहत कार्य में कई दिक्कतें आईं, इलाके में अफरा-तफरी रही

दैनिक भास्कर

Jun 04, 2020, 07:28 PM IST

भोपाल. कमला पार्क स्थित देसी शराब की दुकान में गुरुवार को आग लग गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम को आग बुझाने के लिए एक घंटे मशक्कत करनी पड़ी। बीच-बीच में शराब की बोतलों के धमाके के साथ फटने के कारण इलाके में काफी देर तक अफरा-तफरी रही। इससे पहले कि आग पर काबू पाया जाता, तीन में से एक गोदाम में रखी एक हजार शराब की पेटियां जल चुकी थीं। फायर ब्रिगेड की टीम ने शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई है।

आग के साथ धमाके होने के कारण इलाके में एक घंटे तक अफरा-तफरी रही।

नारियलखेड़ा निवासी मुन्नबर खान की कमला पार्क के पास देसी शराब की दुकान है। लॉकडाउन के बाद से दुकान सील है। दैनिक भास्कर से बातचीत में मुन्नबर ने बताया कि आग लगने की सूचना उन्हें एक परिचित ने फोन पर दी थी। फायर ब्रिगेड की टीम पहले ही मौके पर पहुंच चुकी थी। वे आग पर काबू करने का प्रयास रहे थे, लेकिन रहवासी क्षेत्र और अल्कोहल के कारण काफी परेशानी हो रही थी। ऐसे में मौके पर 4 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को लगाया गया। 

धमाकों के कारण और आग भड़क रही थी। फायर ब्रिगेड की टीम को ताले तोड़ने पड़े।
धमाकों के कारण और आग भड़क रही थी। फायर ब्रिगेड की टीम को ताले तोड़ने पड़े।

धमाकों के कारण और भड़क रही थी आग
फायर कर्मचरी आसिम खान ने बताया कि वह मौके पर पहुंचे तो दुकान के अंदर धमाके हो रहे थे। साथी दानिश के साथ दुकान के ताले तोड़कर शटर खोला, तो आग की लपटें बाहर आने लगी। आग पर पानी की बौछारें छोड़ी गईं, लेकिन अल्कोहल के कारण बीच-बीच में आग ज्यादा भड़क जाती थी। एक घंटे तक लगातार पानी फेंकने के बाद ही आग बुझ सकी। अच्छी बात यह रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। 

हो सकता था बड़ा हादसा
आसिम ने बताया कि दुकान के पास कई रहवासी मकान थे। सबसे बड़ी चुनौती आग को इन घरों तक पहुंचने से रोकना था। दुकान में तीन गोदाम थे। इनमें से एक गोदाम पूरी तरह जल गया, जबकि दो आग की चपेट में आने से बच गए। अगर आग इन गोदामों तक पहुंच जाती, तो बड़ा हादसा हो सकता था। 



Source link