- राजगढ़ ब्यावरा में बाजार खुलने से बढ़ी बंपर भीड़, न चेहरे पर मास्क और न सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
- कलेक्टर नीरज सिंह ने कहा- कोरोना के कितने भी पेशेंट हो जाएं, अब हमें इसके साथ रहना सीखना होगा
दैनिक भास्कर
Jun 04, 2020, 06:12 PM IST
राजगढ़. राजगढ़ जिला कलेक्टर ने कहा- कोरोना के 10 हों या 14 केस। पूरा शहर नहीं बंद कर सकते। अब हमें कोरोना के साथ रहना सीखना होगा। हमें केंद्र और राज्य सरकार की गाइडलाइन का पालन करना होगा। इधर, राजगढ़ और ब्यावरा में बाजार खुलने के साथ ही बंपर भीड़ उमड़ रही है। बाजार में भीड़ के साथ लोग सोशल डिस्टेंसिंग भूल गए हैं। ऐसे में यहां पर कोरोना पॉजिटिव केस भी बढ़ेंगे। कलेक्टर नीरज सिंह ने कहा कि कितने भी पेशेंट हो जाएं, पूरे शहर को बंद नहीं किया जा सकता है, दो महीने सब बंद था। तब भी कोरोना के केस आए थे और अब भी केस बढ़ेंगे।
जब कलेक्टर से पूछा गया कि गुना में बाजार को बंद रखा गया है तो उन्होंने कहा कि गुना कैसे किया है, ये आप उनसे पूछिए। कोरोना को लेकर कंफ्यूज होने की जरूरत नहीं है, हमें कोरोना के साथ रहना सीखना होगा। जिले में कितने भी पेशेंट हो जाए, उसका मतलब यह तो नहीं कि पूरा शहर बंद कर दिया जाए। केंन्द सरकार की जो गाइडलाइन है उसका पूरा पालन किया जाए। हड़बड़ाहट में यह कह दिया जाए कि हम सारी चीजें बंद कर देंगे, ब्लाक कर देंगे यह कहना सॉल्युशन नहीं है। दो महीने मे सारी चीजें बंद रहने के बाद भी कोरोना के केस में बढ़ोतरी हुई है और अब भी केस बढ़ेंगे।
बाजार खुलने के साथ ही भारी भीड़
एक तरफ राजगढ़ कलेक्टर केंद्र सरकार की गाइडलाइन का हवाला दे रहे हैं, लेकिन जिले में कहीं भी इस गाइडलाइन का पालन होता नहीं दिख रहा है। भले ही सरकार ने बाजारों को खोलने की अनुमति दी है लेकिन उनमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है। जिले के बाजारों में बंपर भीड़ उमड़ रही है और वह सोशल डिस्टेंसिंग भी भूल गए हैं।