Cyclone Nisarga Bhopal Rain Updates | Madhya Pradesh Bhopal Weather Forecast Today Updates | भोपाल में सुबह 6 से शाम 6 बजे तक 4 सेंटीमीटर बारिश, वर्ष 2012 के बाद जून में अधिकतम तापमान सबसे कम, सामान्य से 17.5 डिग्री गिरकर 22.6 पर आया

Cyclone Nisarga Bhopal Rain Updates | Madhya Pradesh Bhopal Weather Forecast Today Updates | भोपाल में सुबह 6 से शाम 6 बजे तक 4 सेंटीमीटर बारिश, वर्ष 2012 के बाद जून में अधिकतम तापमान सबसे कम, सामान्य से 17.5 डिग्री गिरकर 22.6 पर आया


  • एयरपोर्ट रोड क्षेत्र में 3 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई, न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 5.4 कम 21.4 डिग्री सेल्सियस रहा
  • मौसम विभाग ने भोपाल में अगले 24 घंटे में तेज बारिश की चेतावनी जारी की, शुक्रवार शाम बाद ही बारिश में आएगी कमी

दैनिक भास्कर

Jun 04, 2020, 06:40 PM IST

भोपाल. अरब सागर में बने चक्रवाती तूफान (निसर्ग) के कारण गुरुवार को भोपाल में अधिकतम तापमान सामान से 17 डिग्री कम 22.6 डिग्री सेल्सियस तक आ गया। यह वर्ष 2012 के बाद सबसे कम रहा। न्यूनतम तापमान भी 5 डिग्री गिरकर 21.4 तक रहा। शहर में सुबह 6 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक 12 घंटे में 4 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। इधर, एयरपोर्ट रोड पर इसी दौरान 3 सेंटीमेटर बारिश हुई। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक हरिशंकर पांडे के अनुसार भोपाल में अगले 24 घंटे में भारी बारिश होने की संभावना है। शुक्रवार शाम से निसर्ग के कमजोर होने की संभावना को देखते हुए उसके बाद ही बारिश के तेवर भी नरम हो जाएंगे। 

भोपाल में गुरुवार को रुक-रुककर हो रही बारिश के चलते शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है।  

6 घंटे में 10.2 डिग्री की गिरावट

बारिश के कारण मौसम में आई ठंडक से राजधानी के अधिकतम और न्यूतम तापमान में काफी गिरावट आ गई है। अधिकतम तापमान भी सामान्य से 17.5 डिग्री कम दर्ज किया गया। दोपहर 12 बजे तक 32.8 था, जो देर शाम तक 22.6 तक पहुंच गया। लगातार बारिश के कारण छह घंटे में 10.2 डिग्री सेल्सियस तापमान की गिरवट दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, अभी तापमान में और गिरावट आएगी। हालांकि बारिश थमने के बाद तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है।

बारिश की वजह से रेहड़ी वालों को काफी परेशानी आई, बारिश से बचने के लिए ठेला छोड़कर चले गए। 

सुबह से लगातार हो रही बारिश
राजधानी में बुधवार दोपहर से ही तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी होना शुरू हो गई थी। रात करीब 9 बजे के बाद रिमझिम बारिश होने लगी थी, जो देर रात और बढ़ गई थी। गुरुवार सुबह से शुरू हुई बारिश लगातार बढ़ती गई। यही कारण रहा कि शाम तक पूरा शहर बारिश से भीग गया। एयरपोर्ट रोड की अपेक्षा शहर में एक सेंटीमीटर बारिश अधिक दर्ज की गई। मौसम विभाग ने रात में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। 

बारिश से बचने के लिए लोगों को छतरी निकालनी पड़ी, बाजार मेें कम लोग पहुंचे।  

आपात स्थिति में यहां करें कॉल
तूफान के कारण बारिश की चेतावनी को देखते हुए नगर निगम का आपातकालीन कंट्रोल रूम 12 दिन पहले ही शुरू हो गया। हालांकि पिछले साल यह 15 जून से शुरू हुआ था। मुख्य आपातकाल नियंत्रण कक्ष का मुख्यालय फायर ब्रिगेड और फतेहगढ़ है। बारिश के दौरान परेशानी होने पर लोग कंट्रोल रूम के नंबर 2542222, 2540220 एवं 2701401 पर कॉल कर सकते हैं।

24 घंटे से हो रही बारिश के चलते बड़ा तालाब में भी बड़ी मात्रा में पानी भर गया। 

कई इलाकों और सड़कों पर भरा पानी 
शहर में लगातार 24 घंटे से हो रही बारिश के कारण निचले इलाकों से लेकर सड़कों पर पानी भरने से लोगों को परेशानी हुई। अशोका गार्डन, अस्सी फीट रोड, गोविदंपुरा औद्योगिक क्षेत्र, हनुमानगंज, बैरसिया रोड, शाहपुरा लेक रोड, ऐशबाग समेत अन्य इलाकों में कुछ जगहों में पानी भर गया। नालियों जाम होने से पानी सड़कों पर आ गया। इस साल लॉकडाउन के कारण नगर निगम नाली और नालों की समय पर सफाई नहीं कर पाई। ऐसे में समय से पहले हुई बारिश ने समस्या बढ़ा दी। गुरुवार सुबह वार्ड-46 में पेड़ गिर गया। हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ। देर शाम तक साकेत नगर, अयोध्या बायपास, शिवाजी नगर, पीएनटी चौराहा, गीतांजलि कांप्लेक्स और एमवीएम कॉलेज के पीछे पेड़ गिरने और बिजली के तार से पेड़ों के टकराने की शिकायतें आईं।

बारिश से बचने के लिए सभी उपाय किए गए, लेकिन कोई काम नहीं आया।  

कई इलाकों में बिजली जाने से लोगों को परेशानी हुई
नए व पुराने शहर के टीला जमालपुरा, नारियल खेड़ा, इतवारा, बुधवारा, शाहपुरा, रोहित नगर, बागसेवनिया, आसाराम नगर, बर्रई, बगरोदा, नीलबड़, भदभदा, रातीबड़, मुगालिया छाप, परवलिया सड़क, भेल टाउनशिप के इंद्रपुरी, रत्नागिरी, कल्पना नगर, बैरागढ़ के एयरपोर्ट रोड, दाता कॉलोनी, सुविधा बिहार, कोलार के नयापुरा और ललिता नगर में बरिश के कारण बिजली जाने से लोग परेशान होते रहे।



Source link