- योगेश ने बताया कि उसे नवंबर 2019 में एसबीआई क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट के नाम से फोन आया था
दैनिक भास्कर
Jun 04, 2020, 07:39 PM IST
इंदौर. स्मृति नगर में रहने वाले युवक के साथ धोखाधड़ी का अजीब मामला हुआ। बदमाश ने पहले बैंक अफसर बनकर बैंक डिटेल की जानकारी लेकर रुपए निकाल लिए। फिर तीन दिन बाद उसे फोन लगाकर क्रेडिट कार्ड की डिटेल निकाल लिए।
एरोड्रम टीआई अशोक पाटीदार ने बताया स्मृति नगर में रहने वाले योगेश पिता रामगोपाल जी पारे की शिकायत पर भगवानदास-रायगवन निवासी भोगनीपुर मनचा कानपुर देहात यूपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। योगेश ने बताया कि उसे नवंबर 2019 में एसबीआई क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट के नाम से फोन आया औऱ आरोपी ने उसेस बैंक डिटेल के साथ ओटीपी नंबर मांग लिया। जब योगेश ने जानकारी दे दी तो आऱोपी ने उसके अकाउंट से 40400 रुपए निकाल लिए।
योगेश को समझ आ गया कि उसके साथ ठगी हुई है। तभी दो-तीन दिन बाद सौरभ नामक युवक का फोन आया। उसने खुद को क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट से बताया और कार्ड की लिमिट बताने की बात कही। योगेश ने उसे भईअपनी जानकारी दे दी और आरोपी ने उसके अकाउंट से 18.180 रुपए निकाल लिए।