Indore News In Hindi : IG said in the meeting of police officers – request the administration to denotify areas where corona patients have not been found for the past several days | पुलिस अधिकारियों की बैठक में आईजी बोले- ऐसे क्षेत्र जहां पिछले कई दिनों से कोरोना के मरीज नहीं मिले हैं उन्हें डिनोटिफाई कराने के लिए प्रशासन से अनुरोध करें

Indore News In Hindi : IG said in the meeting of police officers – request the administration to denotify areas where corona patients have not been found for the past several days | पुलिस अधिकारियों की बैठक में आईजी बोले- ऐसे क्षेत्र जहां पिछले कई दिनों से कोरोना के मरीज नहीं मिले हैं उन्हें डिनोटिफाई कराने के लिए प्रशासन से अनुरोध करें


  • डिनोटिफाई करने से उस क्षेत्र में तैनात पुलिस फोर्स को अन्य आवश्यक जगहों पर लगाया जा सकेगा
  • अनलॉक-1 के दौरान अपराधों में बढ़ोतारी की आशंका के चलते जनता से अपील-सुनसान गलियों में जाने से बचे

दैनिक भास्कर

Jun 04, 2020, 03:23 PM IST

इंदौर. आईजी इंदौर  विवेक शर्मा ने पुलिस कंट्रोल रूम इंदौर में जिले के पुलिस अधिकारियों की मीटिंग ली जिसमें पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (शहर) हरिनारायण चारी मिश्र सहित एसपी इंदौर (पूर्व) एसपी इंदौर (पश्चिम) ,एसपी (हेड क्वार्टर) और  जिले के समस्त एडिशनल एसपी उपस्थित रहे।

मीटिंग में आईजी ने अनलॉक 1.0 में कंटेनमेंट एरिया की पुलिस व्यवस्था की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कंटेनमेंट एरिया लगातार कंटेंड रहे साथ ही ऐसे एरिया जहां  पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमण के केस नहीं आए हैं  उन्हें डिनोटिफाई कराने के लिए प्रशासन से अनुरोध करें ताकि पुलिस फोर्स को अन्य आवश्यक जगहों पर तैनाता किया जा सके। आईजी ने कहा कि इसके लिए यह आवश्यक है कि एडिशनल एसपी एवं सीएसपी रैंक के अधिकारियों को अपने क्षेत्र की संपूर्ण जानकारी हो साथ ही वह अपने अधीनस्थ स्टाफ को भी इस हेतु लगातार ब्रीफ कर उनसे काम लें।

बैठक के दौरान अपराधियों के विरुद्ध अभियान में एडिशनल एसपी नोडल ऑफिसर रहेंगे इसमें किन अपराधियों को पकड़ने की प्राथमिकता रहेगी, जेल भेजने से पहले क्या प्रोटोकॉल अपनाना है, पुलिस विभाग के लोग सुरक्षित रहे इसके लिए क्या उपाय करने हैं, यदि कोई विभाग का व्यक्ति संक्रमित होता है तो टेस्टिंग का क्या प्रोटोकॉल रहेगा, इस संबंध में भी आईजी ने निर्देश दिए हैं।

जनता से अपील-सुनसान गलियों में जाने से बचे

अनलॉक 1.0 के दौरान अपराधों में बढ़ोतरी होने की आशंका व्यक्त की गई है। इसके मद्देनजर आईजी ने जन सामान्य से अपील की है कि वह सुनसान गलियों में जाने से बचें, सड़कों पर चलते समय यथासंभव मोबाइल का उपयोग न करें, महिलाएं सड़क पर चलते वक्त दुपट्टे आदि से अपने आभूषण को ढक कर रखें, लोग सुबह और देर रात अंधेरे में निकलते समय सचेत रहें। साथ ही किसी संदिग्ध व्यक्ति के दिखाई देने  पर या उसके संबंध में सूचना होने पर डायल 100 या इंदौर पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 7049108080 पर सूचना देकर पुलिस का सहयोग करें।

समय 25-25 का बल बलवा निरोधी उपकरणों के साथ  तैयार रखें

एसपी पूर्व एवं पश्चिम को विशेष रूप से निर्देशित करते हुए आईजी ने कहा कि वह कानून व्यवस्था की स्थिति से निबटने के लिए हर समय 25-25 का बल बलवा निरोधी उपकरणों के साथ  तैयार रखें ताकि इस तरह की कोई भी घटना की सूचना मिलने पर 5 मिनट के अंदर बल घटनास्थल पर रवाना होकर  स्थिति पर नियंत्रण पा सके।

अनलॉक-1 में बढ़ गया है शहर का ट्रैफिक

अनलॉक 1.0 में ट्रैफिक अचानक बड़ा है जिससे पिछले दिनों शहर में ट्रैफिक जाम की शिकायतें आई थी इस संदर्भ में आईजी ने ट्रैफिक व्यवस्था के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को  ट्रैफिक दुरुस्त करने के लिए निर्देशित किया।



Source link