Indore News In Hindi : Indore Corona Social Distancing Violation Fine (penalty) Updates; Municipal Corporation Recovered Rs 1000 From Laxmi and Hariom traders | सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं करने पर निगम ने दो व्यापारियों पर की कार्रवाई, एक-एक हजार रुपए फाइन वसूला

Indore News In Hindi : Indore Corona Social Distancing Violation Fine (penalty) Updates; Municipal Corporation Recovered Rs 1000 From Laxmi and Hariom traders | सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं करने पर निगम ने दो व्यापारियों पर की कार्रवाई, एक-एक हजार रुपए फाइन वसूला


  • नगर निगम ने मल्हारगंज क्षेत्र में हरिओम ट्रेडर्स और लक्ष्मी ट्रेडर्स पर कार्रवाई की

दैनिक भास्कर

Jun 04, 2020, 07:19 PM IST

इंदौर. लॉकडाउन खुलने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने का मामला लगातार सामने आ रहे हैं। एक ऐसा ही मामला मल्हारगंज थाना क्षेत्र में भी आया है। यहां व्यापारियों को वाट्सएप के माध्यम से व्यापार करने को कहा गया, लेकिन वे ग्राहकों को दुकान पर बुलाकर भीड़ लगा रहे थे। इसके बाद निगम ने दो दुकानदारों से एक-एक हजार रुपए का अर्थदंड वसूला है। अनलॉक के बाद इंदौर में इस प्रकार की यह पहली कार्रवाई है।

नगर निगम कर्मचारी के अुनसार मल्हारगंज क्षेत्र स्थित हरिओम ट्रेडर्स और लक्ष्मी ट्रेडर्स पर कार्रवाई की गई है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर इन पर एक-एक हजार का अर्थदंड लगाया गया है। कार्रवाई को लेकर कहा कि धान गली में तीन-चार दिन से लगातार समझाइश दी जा रही थी कि मंजूरी के अनुसार ही सब व्यापार करें। मास्क के साथ ही सोशल डिस्टेसिंग का पालन जरूर करें। पुलिस द्वारा भी इन्हें समझाइश दी जा रही थी, बावजूद ये लोग मान नहीं रहे थे। इन्हें वाट्सएप के जरिए ग्राहकी करने को कहा गया था, लेकिन ये ग्राहकों को दुकान पर बुलाकर भीड़ लगा रहे थे।



Source link