Indore News In Hindi : Indore Coronavirus Update, COVID-19 News; 32 Patients Discharged Today From Madhya Pradesh Indore Hospital | 32 और मरीज डिस्चार्ज होकर घर लौटे, 3633 संक्रमिताें में से 2216 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती, 145 की गई जान

Indore News In Hindi : Indore Coronavirus Update, COVID-19 News; 32 Patients Discharged Today From Madhya Pradesh Indore Hospital | 32 और मरीज डिस्चार्ज होकर घर लौटे, 3633 संक्रमिताें में से 2216 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती, 145 की गई जान


  • इंडेक्स अस्पताल से 32 मरीज ठीक होकर घर लौटे, यहां भर्ती 600 से भी अधिक मरीज हुए स्वस्थ
  • बुधवार देर रात आई रिपोर्ट में 36 नए मामले सामने आए थे, वहीं चार लोगों के मौत की पुष्टि हुई थी

दैनिक भास्कर

Jun 04, 2020, 04:17 PM IST

इंदौर. काेरोना को मात देकर घर लौटने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। गुरुवार को इंडेक्स मेडिकल कॉलेज अस्पताल से 32 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। स्वस्थ हुए मरीज़ों काे ताली बजाकर सम्मान देते हुए विदा किया गया। सभी से भविष्य में कोरोना जैसी गंभीर बीमारी से सावधान रहने की अपील की गई। स्वस्थ्य हुए मरीजों ने अस्पताल प्रबंधन, चिकित्सक, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, प्रबंधक आदि को धन्यवाद दिया। उनका कहना था कि हमें अस्पताल में सभी सुविधाएं मिली। उचित इलाज हुआ। स्वस्थ होकर आज हम अपने घरों की ओर रवाना हो रहे हैं। वहींं, देर शाम को 25 मरीज अरबिंदो अस्पताल से डिस्चार्ज होंगे।

3633 संक्रमिताें में से 2216 मरीज ठीक हुए, 145 की गई जान 

बुधवार देर रात आई रिपोर्ट में 36 नए मरीज मिले। 1123 सैंपलों की जांच में 1056 लोग निगेटिव पाए गए। जिले में अब तक 397074 संदिग्धों की रिपोर्ट आ चुकी है। जिनमें से 3633 लोग संक्रमित मिले हैं। इनमें से 145 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, 2216 लोग ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं। अभी अलग-अलग अस्पतालों में 1304 लोग अपना इलाज करवा रहे हैं। वहीं, गार्डन और होटल में क्वारैंटाइन 3806 लोग अपने घर लौट चुके हैं।



Source link