Kamal Nath; Former Chief Minister Kamal Nath On Shivraj Singh Chouhan MP Govt Over Rain Dampens Wheat In Procurement Centers | कमलनाथ का आरोप- सरकार की लापरवाही से भीगा खरीदी केंद्रों पर रखा लाखों क्विंटल गेहूं, अलर्ट के बाद भी नहीं किए इंतजाम

Kamal Nath; Former Chief Minister Kamal Nath On Shivraj Singh Chouhan MP Govt Over Rain Dampens Wheat In Procurement Centers | कमलनाथ का आरोप- सरकार की लापरवाही से भीगा खरीदी केंद्रों पर रखा लाखों क्विंटल गेहूं, अलर्ट के बाद भी नहीं किए इंतजाम


  • प्रदेश में रात से हो रही बारिश के चलते खरीदी केंद्रों पर खुले में पड़ा अनाज भीग रहा है
  • शिवपुरी, सीहोर, पन्ना, विदिशा, सागर और दमोह जिलों में ज्यादा नुकसान होने की आशंका

दैनिक भास्कर

Jun 04, 2020, 09:51 PM IST

भोपाल. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश में 24 घंटे से जारी बारिश के चलते लाखों क्विंटल गेहूं और अनाज बारिश में भीग जाने पर सरकार पर हमला बोला है।उन्होंने आरोप लगाते हुए गुरुवार को कहा कि राज्य सरकार की लापरवाही के चलते खरीदी केंद्रों में बड़ी मात्रा में खुले में रखा गेंहू और चना भीग गया, जिसके कारण काफी नुकसान हुआ है। सरकार ने मौसम विभाग के अलर्ट के बाद भी अनाज को बारिश से बचाने के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए, जिससे करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। 

कमलनाथ ने कहा कि देशभर में निसर्ग तूफान की चेतावनी और प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी को नजर अंदाज किए जाने के चलते यह नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष प्रदेश में गेंहू की बंपर पैदावार हुयी, लेकिन सरकार की लापरवाही के चलते खुले में रखा बड़ा मात्रा में गेंहू भींग गया, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की है।

किसानोंं से खरीदा गया लाखों मीट्रिक टन गेहूं और चना खुले में पड़ा 

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों से खरीदा गया लाखों मैट्रिक टन गेहूं और चना खुले आसमान के नीचे पड़ा हुआ है। बारिश की संभावना को देखते हुए यह भीग सकता है, खराब हो सकता है। देश में निसर्ग तूफान की चेतावनी और उसके कारण मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी के बावजूद इस पर ध्यान नहीं दिए जाने के चलते खुले में रखा गेंहू और चना भीग गया, जिससे काफी नुकसान हुआ है।

शिवपुरी में खरीदी केंद्र पर रखा गेहूं दो दिन से भीग रहा है। यहां पर भीगने के बाद गेहूं सड़ने लगा है। 

लाखों क्विंटल गेहूं भीगा, करोड़ो के नुकसान की आशंका
प्रदेश में हो रही बारिश से खरीदी केंद्रों पर रखा लाखों क्विंटल गेहूं भीग गया है। इससे सरकार को करोड़ों रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के तमाम हिस्सों में रात भर से हो रही बारिश के चलते खरीदी केंद्रों पर अनाज के भीग गया। इसमें शिवपुरी, सीहोर, पन्ना, विदिशा, सागर और दमोह जिलों में अनाज भीग गया है, जिससे भारी नुकसान की आशंका है। कई केंद्रों पर तो गेहूं से भरे पानी में डूब गए हैं। एक दिन पहले ही मौसम विभाग ने चक्रवात के चलते होने वाली बारिश के संबंध में सभी कृषि अधिकारियों अलर्ट भेजा था। उसके बाद भी भंडारण की उचित व्यवस्था नहीं की गई, जिससे नुकसान उठाना पड़ा है।

भोपाल में 36 मिमी तो बड़वानी में सबसे ज्यादा 97 मिमी बारिश 
इसके पहले कल रात से सुबह तक प्रदेश के अनेक स्थानों पर वर्षा दर्ज की गयी। इसमें बड़वानी में 97 मिमी, शाजापुर के शुजालपुर में 58 मिमी, बुरहानपुर में 50.3 मिमी, छिंदवाड़ा में 28 मिमी, भोपाल में 36 मिमी, होशंगाबाद में 40 मिमी, बैतूल में 25.6 मिमी, सतना में 26.4 मिमी, रीवा में 8.2 मिमी, पचमढ़ी में 22 मिमी, इंदौर में 51.7 मिमी, जबलपुर में 19 मिमी, सागर में 15.3 मिमी, रायसेन में 16.4 मिमी, दमोह में 22 मिमी, इंदौर के महू में 55.9 मिमी, उज्जैन में 13 मिमी, मंडला में 43 मिमी, नरसिंहपुर में 39 मिमी के अलावा अन्य शहरों में भी बारिश हुई।



Source link