Kuldeep Yadav reveals captain Virat Kohli’s best quality

Kuldeep Yadav reveals captain Virat Kohli’s best quality


नई दिल्ली: विराट कोहली (Virat Kohli) की बल्लेबाजी जितनी दमदार है उतनी ही दमदार उनकी कप्तानी भी है. इस बात का पता इसी से लगता है कि सभी भारतीय गेंदबाज विराट की कप्तानी की खुलकर तारीफ करते हैं. इतना ही नहीं सभी गेंदबाज इस बात को भी मानते हैं कि विराट ने उनका हर पल साथ निभाया है, यहां तक कि उनके बुरे वक्त में भी उनका काफी सपोर्ट किया है.

ऐसे में भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने कैप्टन कोहली की जमकर तारीफ की और कहा कि विराट ने न सिर्फ उन्हें अच्छा खेलने के लिए प्रेरित किया, इसके साथ ही भारतीय कप्तान ने उनके खेल को सुधारने में उनकी काफी मदद भी की.

कुलदीप ने कहा, ‘अगर आपका कप्तान आप पर विश्वास करता है, तो मैदान पर अपना बेस्ट देना आसान हो जाता है. विराट से हम बहुत सी चीजें सीखते हैं जैसे कि कठिन परिस्थितियों का सामना कैसे करें. वह कभी भी युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करने में असफल नहीं होते हैं. मुझे याद है कि जब मैं टीम में नया था तो उन्होंने मुझे बहुत सपोर्ट किया. वास्तव में अब भी वह हमेशा मेरे साथ हैं. वह हमेशा आपके कौशल की सराहना करते हैं और हमारे बीच एक शानदार ट्यूनिंग है.’

विराट की सबसे बड़ी खूबी का खुलासा करते हुए कुलदीप ने कहा, ‘विराट की सबसे अच्छी खूबी यह है कि वह टीम और खिलाड़ियों को काफी अच्छे से समझते हैं जिससे हमारा काम आसान हो जाता है.’

आज कोरोनावायरस की वजह से दुनियाभर के खिलाड़ी अपने घरों में कैद हैं और क्रिकेट न खेलने के लिए मजबूर हैं. ऐसे में खिलाड़ी अपना ज्यादातर वक्त अपने परिवार के साथ बिता रहे हैं. कुलदीप भी कुछ ऐसे ही क्रिकेट से दूर अपने घर में बंद हैं. लॉकडाउन के बारे में बात करते हुए कुलदीप ने कहा, ‘लॉकडाउन बहुत सारे लोगों के लिए मुश्किल समय लेकर आया, लेकिन मुझे आराम करने के लिए बहुत समय मिला और मेरा शरीर चोटों से उबर गया. मैंने अपने परिवार के साथ अच्छा समय बिताया लेकिन एक ही समय में चोटी की फिटनेस को बनाए रखना एक चुनौती है. शुरुआत में यह मुश्किल था, लेकिन धीरे-धीरे सब ठीक हो गया.’





Source link