- कॉमर्स डिपार्टमेंट के एकाउंटिंग एंड फाइनेंस लैब द्वारा संचालित किया जाएगा कोर्स
- स्टूडेंट्स को कोर्स में दाखिले के लिए 500 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस जमा करनी पड़ेगी
दैनिक भास्कर
Jun 04, 2020, 06:27 PM IST
लॉकडाउन के बीच मिले टाइम को यूटिलाइज करने के लिए अगर आप भी कोई ऑप्शन ढूंढ़ रहे है, तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। दिल्ली विश्वविद्यालय का एक कॉलेज ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने जा रहा है। 30 घंटे के इस ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स के खत्म होने पर स्टूडेंट्स को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। कोर्स में जाखिला लेने के इच्छुक उम्मीदवार इस कोर्स के लिए अप्लाय कर सकते हैं।
किस कॉलेज से करें कोर्स?
दिल्ली यूनिवर्सिटी से संबद्ध रामानुजन कॉलेज घर बैठे स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने जा रहा है। यह 30 घंटे का कार्स है, जो कॉलेज के कॉमर्स डिपार्टमेंट के एकाउंटिंग एंड फाइनेंस लैब द्वारा संचालित किया जाएगा। इस रिसर्च एंड डेटा एनालॉसिस सर्टिफिकेट कोर्स की शुरुआत कोरोना वायरस की वजह से बने हालातों को देखते हुए की जा रही है। इस ऑनलाइन कोर्स में पास होने पर स्टूडेंट्स को सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।
कब शुरू होगा कोर्स?
रामानुजन कॉलेज 15 जून से स्टूडेंट्स के लिए इस ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने जा रहा है। यह एक शोध कोर्स है, जिसमें एडमिशन के इच्छुक स्टूडेंट कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट पर कोर्स के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। साथ ही आवेदन की प्रक्रिया के लिए भी स्टूडेंट्स ऑनलाइन अप्लाय कर सकते हैं। कोर्स में दाखिले के लिए 500 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस जमा करनी पड़ेगी। इस कोर्स की हर दिन चार घंटे ऑनलाइन कक्षाएं लगेंगी।