Robin Uthappa say Suicidal Thoughts and felt like jumping off my balcony Cricket Frustration News Updates | उथप्पा ने कहा- हर रोज मन में खुदकुशी के ख्याल आते थे, ऐसा लगता था जैसे बालकनी से कूद जाऊं

Robin Uthappa say Suicidal Thoughts and felt like jumping off my balcony Cricket Frustration News Updates | उथप्पा ने कहा- हर रोज मन में खुदकुशी के ख्याल आते थे, ऐसा लगता था जैसे बालकनी से कूद जाऊं


  • 2006 में डेब्यू करने वाले भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने कहा- 2009 से 2011 का समय बहुत कठिन था
  • उथप्पा ने 46 वनडे में 934, 13 इंटरनेशनल टी-20 में 249 और आईपीएल के 177 मैच में 4411 रन बनाए हैं

दैनिक भास्कर

Jun 04, 2020, 08:43 PM IST

भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने कहा कि 2009 से 2011 का समय उनके लिए सबसे कठिन रहा है। इस दौरान वे डिप्रेशन में आ गए थे। 2006 में क्रिकेट करियर शुरू करने वाले उथप्पा ने कहा कि हर रोज उनके मन में खुदकुशी के ख्याल आते थे। ऐसा लगता था जैसे बालकनी से कूद जाऊं।

उथप्पा ने रॉयल राजस्थान फाउंडेशन के लाइव सेशन ‘माइंड , बॉडी एंड सोल’ में कहा, ‘‘जब मैंने 2006 में डेब्यू किया, तब मैं खुद के लिए ज्यादा जागरूक नहीं था। इसके बाद काफी कुछ सीखा। अब मैं अपने आप को लेकर काफी चिंतित रहता हूं और बहुत कुछ सोचता भी हूं। अब मैं कहीं भी फिसलता हूं तो खुद को संभाल सकता हूं।’’

‘काफी डिप्रेशन में रहा करता था’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस मुकाम पर बहुत ही कठिन दौर का सामना करके पहुंचा हूं। एक समय था, जब मैं काफी डिप्रेशन में रहता था और हर दिन मेरे मन में खुदकुशी के विचार आते थे। यह 2009 से 2011 का दौर था, जो मुझे आज भी याद है। यह वह दौर था, जब मैं क्रिकेट के बारे में बिल्कुल भी नहीं सोचता था। मैं सिर्फ यही सोच रहा होता था कि इन दिनों को कैसे जी पाऊंगा। अगले दिन क्या होगा। मेरे जीवन में क्या होगा और मैं किस दिशा में जा रहा हूं।’’

बालकनी से कूदने के विचार आते थे
उथप्पा ने कहा, ‘‘क्रिकेट ने मुझे इस तरह के विचार से दूर रखने में काफी मदद की है। लेकिन, ऑफ सीजन में बगैर मैचों के दिन काटना बहुत मुश्किल होता है। मुश्किल दौर में मैं एक ही जगह बैठा रहा था। सोचता था कि तीन तक गिनती के बाद दौड़ लगाकर बालकनी से कूद जाऊं, लेकिन कुछ ऐसा मन में आता था कि जो मुझे रोक लिया करता था। इसके बाद मैंने एक डायरी लिखना शुरू किया और खुद को एक व्यक्ति के तौर पर समझने की कोशिश की। इसने मुझे उस बुरे दौर से बाहर लाने में और जो मैं चाहता हूं वह बनने में मदद की।’’

राजस्थान ने उथप्पा को खरीदा
विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा को इस बार आईपीएल की फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स (आरआर) ने 3 करोड़ रुपए में खरीदा है। पिछली बार वे कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की ओर से खेलते नजर आए थे। फिलहाल, कोरोनावायरस और लॉकडाउन के कारण आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है।

नकारात्मकता ने ही सकारात्मकता में खुश रहना सिखाया
ऑस्ट्रेलिया में भारत-ए की कप्तानी के बावजूद उथप्पा को भारतीय टीम में नहीं चुना गया था। उन्होंने कहा, ‘‘पता नहीं क्यों, मैं मेहनत तो बहुत करता था, लेकिन रन नहीं बन रहे थे। मैं यह मानने को तैयार नहीं था कि मेरे साथ कोई समस्या है। हम कई बार स्वीकार नहीं करना चाहते कि कोई मानसिक परेशानी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे अपने नकारात्मक अनुभवों का कोई गम नहीं है, क्योंकि इससे मुझे सकारात्मकता महसूस करने में मदद मिली। नकारात्मक चीजों का सामना करके ही आप सकारात्मकता में खुश हो सकते हैं।’’



Source link