Serena Williams’ message for equality shared on social media in wake of George Floyd’s death | जॉर्ज फ्लॉयड के निधन के बाद सेरेना विलियम्स का पुराना वीडियो वायरल, समानता पर दिया था ये संदेश

Serena Williams’ message for equality shared on social media in wake of George Floyd’s death | जॉर्ज फ्लॉयड के निधन के बाद सेरेना विलियम्स का पुराना वीडियो वायरल, समानता पर दिया था ये संदेश


लॉस एंजिलिस: अमेरिका में अश्वेत शख्स जॉर्ज फ्लॉयड (George Floyd) की मौत के बाद पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. ऐसे में महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स (Serena Williams) का पिछले साल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह पूरी जिंदगी समानता के लिए लड़ेंगी. 46 साल के फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी. डैरेक शोविन नामक पुलिस अधिकारी का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह फ्लॉयड की गर्दन को अपने घुटने से दबाए हुए था और फ्लॉयड कह रहा था कि उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही है.

ये भी पढ़ें- B’day Special: न्यूजीलैंड में पैदा हुए लेकिन इंग्लैंड को पहली बार दिलाया वर्ल्ड कप खिताब

जुलाई 2019 में बिली जीन किंग ने कहा था कि सेरेना को टेनिस पर ध्यान देना चाहिए और सेलिब्रिटी की तरह व्यवहार करना बंद कर देना चाहिए और समानता के लिए लड़ना बंद कर देना चाहिए. सेरेना ने इसका जवाब देते हुए कहा था, ‘जिस दिन मैं समानता और उन लोगों के लिए जो मेरी तरह दिखते हैं उनके लिए लड़ाई बंद कर दूंगी उस दिन मैं अपनी कब्र में होऊंगी.’

‘नाउ दिस’ नामक एक ट्विटर हैंडल ने सेरेना का वह वीडियो शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, ‘सेरेना का संदेश उन लोगों के लिए जो सोचते हैं कि उन्हें सिर्फ टेनिस पर ध्यान देना चाहिए और समानता के लिए लड़ना बंद कर देना चाहिए.’
(इनपुट-आईएएनएस)





Source link