SSC 2020: Staff Selection Commission released new schedule of exam, dates of six major examinations announced | स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने जारी किया परीक्षा का नया शेड्यूल, छह प्रमुख परीक्षाओं की तारीखें घोषित

SSC 2020: Staff Selection Commission released new schedule of exam, dates of six major examinations announced | स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने जारी किया परीक्षा का नया शेड्यूल, छह प्रमुख परीक्षाओं की तारीखें घोषित


  • कम्बाइंड हायर सेकेंडरी लेवल टियर-1 एग्जाम की भी तारीखें जारी
  • लॉकडाउन की वजह से पहले हुई परीक्षा में शामिल ना होने वाले कैंडिडेट्स देंगे परीक्षा

दैनिक भास्कर

Jun 04, 2020, 01:56 PM IST

लॉकडाउन की वजह से स्थगित हुई स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की परीक्षाओं की नई तारीखें घोषित कर दी गई है। आयोग की तरफ से जारी डेटशीट में कम्बाइंड हायर सेकेंडरी लेवल टियर-1 एग्जाम की भी तारीखें जारी की गई हैं। इस परीक्षा में वह शामिल होंगे जो लॉकडाउन की वजह से पहले हुई परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे। SSC ने फिलहाल छह प्रमुख परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान किया हैं।

परीक्षाओं की नई तारीख घोषित

कोरोना बढ़ते प्रसार के मद्देनजर पूरे देश में 24 मार्च लॉकडाउन लगा दिया गया था। जिसके बाद से ही सभी शिक्षण संस्थान लगातार बंद है। इसके अलावा सभी तरह की प्रोफेशनल और प्रतियोगिता परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई थी। वहीं, अब धीरे- धीरे देश में हो रहे अनलॉकडाउन के साथ ही कई तरह की परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है। CBSE, ICSE के अलावा IBPS समेत कई परीक्षाएं जुलाई-अगस्त आयोजित की जाएंगी। 

कब- कब होगी परीक्षा

परीक्षा तारीख

कम्बाइंड कायर सेकेंडरी लेवल एग्जाम (टियर 1)

(उन उम्मीदवारों के लिए जिनकी परीक्षा छूट गई थी)

17,21,24,27 अगस्त
जूनियर इंजीनियर पेपर-1, 2019 01- 04 सितंबर
सेलेक्शन पोस्ट एग्जामिनेशन 07- 09 सितंबर
सीएपीएफ और दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर पेपर 1 29 सितंबर,01- 05 अक्टूबर
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर और हिंदी प्राध्यापक परीक्षा पेपर-1, 2020 06 अक्टूबर
सीजीएल (टियर -2) 2019 14-17 अक्टूबर



Source link