Times higher education releases Asia Universities Ranking, IISc Bengalore tops in the list of 8 institutes of the country, IIT Ropar also got ranked in the list for the first time | देश के 8 इंस्टिट्यूट टॉप 100 में शामिल, इस साल भी टॉप पर रहा IISc बेंगलुरु, IIT रोपड़ का लिस्ट में पहली बार नाम दर्ज

Times higher education releases Asia Universities Ranking, IISc Bengalore tops in the list of 8 institutes of the country, IIT Ropar also got ranked in the list for the first time | देश के 8 इंस्टिट्यूट टॉप 100 में शामिल, इस साल भी टॉप पर रहा IISc बेंगलुरु, IIT रोपड़ का लिस्ट में पहली बार नाम दर्ज


  • साल 2016 के बाद से यह भारत का अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन
  • IIT खड़गपुर और दिल्ली ने 2019 के बाद अपने प्रदर्शन में किया सुधार

दैनिक भास्कर

Jun 04, 2020, 06:22 PM IST

दुनिया भर में जारी लॉकडाउन के बीच टाइम्स हायर एजुकेशन की एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग जारी कर दी गई है। इस साल जारी रैंकिंग में भी इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस (IISc) बेंगलुरु देश में टॉप पोजिशन पर रहा। वहीं, इंस्टिट्यूट ने ग्लोबल रैंकिंग में 36वां स्थान हासिल किया है। इसके अलावा इस रैंकिंग में देश के आठ IITs ने भी टॉप 100 की लिस्ट में जगह पाई हैं। रैंकिंग में संस्थानों की संख्या की बात करें तो साल 2016 के बाद से यह भारत का अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन है। वर्ष 2016 में भी टॉप 100 में भारत के आठ संस्थान थे।

IIT रोपड़ ने पहली बार शामिल

हालांकि, इस बार IIT को रैंकिंग में जगह तो जरूर मिली है, लेकिन उनका परफॉर्मेंस मे कोई सुधार नहीं है। वहीं, IIT खड़गपुर और दिल्ली ने 2019 के बाद अपने प्रदर्शन में सुधार किया है। खास बात यह है कि इस बार IIT रोपड़ ने पहली बार इस सूची में अपनी जगह बनाई है। इनके अलावा बाकी IITs के स्कोर काफी कम हैं। साल 2019 के मुकाबले इस बार IISc के परफॉर्मेंस में गिरावट आई है। लेकिन बावजूद इसके इसने लगातार 5वें साल देश के टॉप संस्थान की अपनी पोजिशन बरकरार रखी है।

सात पायदान नीचे खिसका IISc

रैंकिंग में मिले पायदान की बात करें तो इस बार IISc सात पायदान नीचे पहुंच गया है। जबकि IIT रोपड़ ने टॉप 50 में जगह हासिल की है। वहीं, पिछले साल के मुकाबले इस साल IIT खड़गपुर ने 17 पायदान और IIT दिल्ली ने 24 पायदान की छलांग लगाई है। टाइम्स हायर एजुकेशन की रैंकिंग में चीन ने न सिर्फ टॉप ग्लोबल रैंक हासिल किया है, बल्कि 81 यूनिवर्सिटीज के साथ टेबल में टॉप पर रहा। इसके अलावा सबसे ज्यादा प्रतिनिधित्व वाला देश जापान है, जिसके 110 संस्थानों से इस लिस्ट में जगह बनाई हैं।

भारतीय संस्थानों की रैंकिंग

रैंक संस्थान
36 IISc बेंगलुरु
47 IIT रोपड़
55 IIT इंदौर
59 IIT खड़गपुर
67 IIT दिल्ली
69 IIT बॉम्बे
83 IIT रुड़की
92 इंस्टिट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नॉलजी

दुनिया की टॉप 10 यूनिवर्सिटी

रैंक संस्थान
1 सिंहुआ यूनिवर्सिटी, चीन
2 पेकिंग यूनिवर्सिटी, चीन
3 नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर
4 यूनिवर्सिटी ऑफ हॉन्ग कॉन्ग
5 द हॉन्ग कॉन्ग यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस ऐंड टेक्नॉलजी
6 नान्यांग टेक्नॉलजिकल यूनिवर्सिटी, सिंगापुर
7 द यूनिवर्सिटी ऑफ टोक्यो, जापान
8 चाइनीज यूनिवर्सिटी ऑफ हॉन्ग कॉन्ग
9. सोल नैशनल यूनिवर्सिटी, साउथ कोरिया
10. यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस ऐंड टेक्नॉलजी ऑफ चाइना
11. सिकाईयूकाई (Sungkyunkwan) यूनिवर्सिटी, दक्षिण कोरिया



Source link