टीमो वर्नर फिलहाल जर्मनी के रहने वाले हैं
चेल्सी ने टीमो वर्नर (Timo Werner) के लिए उनका लगभग पांच अरब का रिलीज क्लॉज साइन करने का फैसला कर लिया है.
पांच अरब की डील होगी सीन
खबरों के मुताबिक चेल्सी ने वर्नर के लिए उनका लगभग पांच अरब का रिलीज क्लॉज साइन करने का फैसला कर लिया है. 24 साल के इस खिलाड़ी का लेपजिग के साथ करार 15 जून को खत्म हो रहा है. मौजूदा सीजन में लेपजिग 31 गोल दाग चुके हैं. इसी की बदौलत उनकी टीम चैंपियंस लीग के क्वार्टरफाइनल में पहुंच चुकी है. वर्नर साल 2016 में स्ट्टगर्ट से लेपजिग आए थे. अगर वह चेल्सी की हिस्सा बनते हैं तो स्ट्राइकर की जगह के लिए उनका सामना टैमी अब्राहम और ओलिविर जिरू से होगा.
हाकिम जियेक भी चेल्सी से जुड़ेइससे पहले चेल्सी ने एजेक्स के स्टार खिलाड़ी हाकिम जियेक को क्लब में शामिल किया था. हाकिम के लिए दोनों क्लब के बीच 37 मिलियन डॉलर यानि कि लगभग दो अरब की डील हुई है. जियेक कोरोना वायरस के बावजूद एक जुलाई से चेल्सी की हिस्सा बन जाएंगे. कहा जा रहा है कि इस साल ट्रांसफर विंडो को लेकर कुछ अहम बदलाव किए जा सकते हैं लेकिन जियेक साफ तौर पर कह चुके हैं कि वह एक जुलाई से चेल्सी से जुड़ जाएंगे.
17 जून से शुरू होगी इंग्लिश प्रीमियर लीग
इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के बाकी बचे सीजन में टीमें अब हर मैच में तीन की बजाए 5 खिलाड़ियों को बदल सकेंगी. गुरुवार को सभी पक्षों की मौजूदगी में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया. कोरोना की वजह से 13 मार्च को लीग को रोकना पड़ा थ. अब इसके 95 दिन बाद 17 जून से शुरू होने की उम्मीद है.
वर्ल्डकप खेलने को तैयार खिलाड़ी भुखमरी से लड़ रहे थे जंग, AIFF से अब मिली मदद
स्थगित होने के बाद बदले हुए नजर आएंगे ओलिंपिक गेम्स, जानिए होंगे क्या बड़े बदलाव