Bad Weather : मध्य प्रदेश में बारिश में मंडी कैसे सड़ रहा है गेहूं देखें VIDEO | bhopal – News in Hindi

Bad Weather : मध्य प्रदेश में बारिश में मंडी कैसे सड़ रहा है गेहूं देखें VIDEO | bhopal – News in Hindi


मध्य प्रदेश में मंडियों में बारिश में भीगा गेहूं

गुरुवार को सरकारी ख़रीदी केन्द्रों पर गेहूं (wheat) बेचने आये किसान परेशान होते रहे क्योंकि पानी गिरने की वजह से ख़रीदी नहीं हो पाई. आज पांच जून को सरकारी गेहूं खरीदी का आख़िरी दिन है. हा

भोपाल.मध्य प्रदेश (madhya pradesh) के कई ज़िलों में निसर्ग तूफ़ान की वजह से हुई बारिेश (rain) ने किसानों की मुश्किल बढ़ा दी है. कई सरकारी ख़रीदी केन्द्रों पर बड़ी तादाद में खुले आसमान के नीचे रखा गेहूं (wheat) भीग गया है. भोपाल सहित उज्जैन, देवास जैसे कई ज़िलों में लगातार हुई रिमझिम बारिश से खुले में रखा गेहूं बारिश (rain) की भेंट चढ़ गया. मध्य प्रदेश की बीजेपी (bjp) सरकार दावा कर रही है किसानों से समर्थन मूल्य पर खरीदा गया 96 फीसदी गेहूं पहले ही सुरक्षित रखा जा चुका है.लेकिन हकीकत कुछ और कह रही है.

बारिश में भीगते रहे किसान और गेहूं
गुरुवार को सरकारी ख़रीदी केन्द्रों पर गेहूं बेचने आये किसान परेशान होते रहे क्योंकि पानी गिरने की वजह से ख़रीदी नहीं हो पाई. आज पांच जून को सरकारी गेहूं खरीदी का आख़िरी दिन है. हाई वे पर गेहूं ख़रीदी केन्द्रों के सामने सैकड़ों ट्रैक्टर ट्रॉली की क़तार लगी रही. किसान पॉलीथिन लगाकर ख़ुद को और गेहूं को बारिेश से बचाने की कोशिश करते रहे. भोपाल के पास परवलिया में नेशनल हाईवे पर लाईन लगाकर खड़ी ट्रेक्टर ट्रॉली किसान की मुसीबत बयां कर रही थीं. तारा सेवनिया गाँव से आये किसान घनश्याम मीना ने बताया कि वो चार दिन से गेहूं बेचने के लिये इंतज़ार कर रहे हैं. उन्हें एक पर्ची मिल गई है जिसे लेकर बैठे हैं. एक और किसान रामचरण कुशवाहा ने कहा सड़क पर गिरते पानी में बैठे हैं कोई पूछने वाला नहीं है.

जवाब दे सरकार

मध्य प्रदेश में कोरोना के कहर के बीच बेमौसम बारिेश से खुले आसमान के नीचे पड़ा गेहूं भीगने के मुद्दे पर कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर निेशाना साधा है. पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कई बार आगाह करने के बाद भी बीजेपी सरकार नहीं जागी. अब सरकार रिकॉर्ड गेहूं ख़रीदी के दावे कर रही है. किसान ख़रीदी केन्द्न के सामने इंतज़ार में खड़ा है. बारिेश ने किसान की मेहनत से उगाया गया हज़ारों टन गेंहू ख़राब कर दिया है.

मंत्री बोले-ये हमारी समस्या है
गेहूं पर मचे बवाल के बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दावा किया कि 96 परसेंट गेंहू सुरक्षित हो गया है. अब ये किसानों की समस्या नहीं है.किसानों ने तो अपनी उपज बेच दी. अब उसे सुरक्षित रखना सरकार की ज़िम्मेदारी है. मंत्री ने माना कि ये बात सही है कि गेहूं का नुकसान हो रहा है मगर बेमौसम बारिेश एक प्राकृतिक आपदा है.

ये भी पढ़ें-

कांग्रेस में लौटेंगे स्व. माधवराव सिंधिया के बाल सखा बालेंदु शुक्ल

दमोह में उफनते नाले में फंसा बाइक सवार, जानिए फिर क्या हुआ…

 



First published: June 5, 2020, 1:07 PM IST





Source link