Indore Bhopal (Madhya Pradesh) Coronavirus Cases Update | Madhya Pradesh Corona Cases District Wise Today News; Indore Bhopal Jabalpur Ujjain Gwalior Khandwa Burhanpur | कुल 8996 संक्रमित, 384 ने जान गंवाई; शिवराज का दावा- राज्य का रिकवरी रेट बेहतर, देश की तुलना में केवल 2% पॉजिटिव

Indore Bhopal (Madhya Pradesh) Coronavirus Cases Update | Madhya Pradesh Corona Cases District Wise Today News; Indore Bhopal Jabalpur Ujjain Gwalior Khandwa Burhanpur | कुल 8996 संक्रमित, 384 ने जान गंवाई; शिवराज का दावा- राज्य का रिकवरी रेट बेहतर, देश की तुलना में केवल 2% पॉजिटिव


  • मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा- संक्रमण की कमी के चलते देश में छठे से सातवें नंबर पर पहुंचे
  • राज्य में अनलॉक के शुरुआती 5 दिनों में बढ़ा संक्रमण, 907 नए केस आए

दैनिक भास्कर

Jun 05, 2020, 09:16 PM IST

भोपाल. मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8996 पर पहुंच गई है। 5878 कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। लेकिन, संक्रमण अभी काबू होता नहीं दिख रहा। अनलॉक के शुरुआती 5 दिन में प्रदेश में 907 मरीज मिले हैं। शुक्रवार को भोपाल में 52 नए केस मिले। राजधानी में 46 मरीज स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज भी किए गए। इसके अलावा बाजार खुल गए हैं, जिससे आम दिनों से ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही है। इससे संक्रमण बढ़ने का अंदेशा है। प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 234 नए केस सामने आए। प्रदेश का रिकवरी रेट 64.3% है, जबकि देश का 47.9%।

इंदौर में एक बार फिर से सबसे ज्यादा 54 केस मिले। अब यहां पर संक्रमितों की संख्या 3687 पहुंच गई है। प्रदेश में 241 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौटे। वहीं 7 लोगों की संक्रमण से मौत की पुष्टि हुई। इसके साथ ही 384 लोग अपनी जान गवां चुके हैं। 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया कि कोरोना संक्रमण की निरंतर कमी के चलते मध्य प्रदेश अब देश में 7वें स्थान पर आ गया है। पहले 6वें स्थान पर था और उत्तर प्रदेश 7वें नंबर पर था। मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में कहा कि पूरे देश की तुलना में मध्य प्रदेश में लगभग 2% नए संक्रमित मरीज पाए गए, जबकि पहले ये 8% तक थे।

भोपाल: सहकारिता इंस्पेक्टर के पॉजिटिव आने पर कमिश्नर कार्यालय बंद
राजधानी के संभागीय कार्यालय को बंद कर दिया गया है। यहां पर सहकारिता विभाग में काम करने वाले इंस्पेक्टर पॉजिटिव पाए गए हैं। वह 2 जून तक दफ्तर में काम करने गए थे। इसके बाद गुरुवार को कमिश्नर कार्यालय को सैनिटाइज करने के बाद आज से बंद कर दिया गया है। कोटरा सुल्तानाबाद निवासी सहकारिता इंस्पेक्टर की बेटी भी कोरोना पॉजिटिव आई है।

शुक्रवार को भोपाल का संभागीय कार्यालय बंद कर दिया गया। यहां पर सहकारिता विभाग में काम करने वाले इंस्पेक्टर पॉजिटिव मिले। 

सागर मेडिकल कॉलेज के डीन को हटाने के निर्देश 
मुख्यमंत्री कोरोना समीक्षा बैठक में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन को तुरंत हटाने के निर्देश दिए। एसीएस हैल्थ मोहम्मद सुलेमान ने बताया कि सागर भेजी गई चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम ने जरूरी व्यवस्थाएं देखीं। डीन का कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया।  

गुना में संक्रमित मरीज मिलने के बाद गुरूवार को आधे बाजार को कंटेनमेंट जोन के कारण बंद कर दिया गया।

24 घंटे में 6 की पुष्टि, अब तक 377 की जान गई
प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 192 मरीज स्वस्थ होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए। कोरोना से 6 लोगों की मौत की पुष्टि हुई। अब तक 377 लोग जान गंवा चुके हैं। इंदौर में 36 नए केस मिले। यहां मरीजों की संख्या 3633 हो गई। यहां अब तक 145 की मौत हुई है और 2184 व्यक्ति स्वस्थ हो गए हैं। 1304 लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। इसी तरह भोपाल में कुल संक्रमितों की संख्या 1665 हो गई है और 61 की मौत हो चुकी है। यहां पर 1100 मरीज कोरोना से स्वस्थ हो गए हैं और 458 का इलाज किया जा रहा है।

अब तक 137 ट्रेन 1 लाख 76 हजार श्रमिकों को लेकर आईं 
अपर मुख्य सचिव और प्रभारी स्टेट कंट्रोल रूम आईसीपी केशरी ने बताया कि अन्य प्रदेशों में फंसे श्रमिकों को लेकर अब तक 137 ट्रेन प्रदेश में आईं। इसमें करीब एक लाख 76 हजार श्रमिक आए। इसके साथ करीब 4 लाख 16 हजार श्रमिक बसों से लाए गए। अब तक 5 लाख 92  हजार श्रमिक प्रदेश में वापस लाए जा चुके हैं। अभी तक महाराष्ट्र से 38, गुजरात से 30, हरियाणा से 15, तेलंगाना एवं पंजाब से 7-7, कर्नाटक और तमिलनाडु से 4-4, गोवा, केरल और जम्मू से 3-3, राजस्थान और दिल्ली से 2-2 ट्रेन आ चुकी हैं। कुल 140 ट्रेन आने की संभावना है। गुजरात से 2 लाख 18 हजार, राजस्थान से एक लाख 30 हजार और महाराष्ट्र से एक लाख 41 हजार श्रमिक लाए गए। 

भोपाल में बैरागढ़ रेलवे स्टेशन पर दूसरे प्रदेशों से लौटे श्रमिकों को गोल घेरे में खड़ा किया गया। इसके बाद उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की गई।

जबलपुर: आरपीएसएफ का कांस्टेबल कोरोना पॉजिटिव मिला 
गुरुवार को देर शाम मिली 65 सैंपल की जांच रिपोर्ट में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया। संक्रमित आरपीएसएफ का कांस्टेबल है। अब जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 264 हो गई है। जबकि 197 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं और 10 की मौत हो चुकी है। एक्टिव केस अब 57 हो गए हैं। 

यह तस्वीर रायसेन के बरेली में प्रसिद्ध छींद धाम हनुमान मंदिर की है। यहां लॉकडाउन के दौरान मंदिर बंद रहने पर ट्रस्ट ने पुताई समेत अन्य कार्य कराए। 8 जून से मंदिर खुलने जा रहे हैं। 

कोरोना अपडेट्स

  • डिंडौरी: यहां 5 कोरोनावायरस संक्रमित मिले। इनमें एक मरीज जज कॉलोनी में रहने वाले एक रीडर का लड़का है। यह युवक 1 जून को मुंबई से वापस लौटा था। आरोप है कि रीडर ने बेटे को घर में ही रखा और न्यायालय में ड्यूटि पर नियमित तौर पर आता रहा। रीडर के संपर्क में आए जजों की सैंपलिंग भी की जा रही है। बड़ी संख्या में वकील भी संपर्क में आए हैं।
  • खंडवा: शुक्रवार सुबह 6 पॉजिटिव पाए गए। यह मरीज शहर के कंटेनमेंट जोन रमा कॉलोनी, गांधी नगर के अलावा पंधाना और खेगांवडा इलाके के हैं। जिले में पॉजिटिव मरीज की संख्या 257 हो गई।
  • श्योपुर: जिला अस्पताल में भर्ती एक मरीज की मौत के बाद उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। 70 वर्षीय बुजुर्ग मेवाड़ा गांव का रहने वाला था। जिले में दूसरी मौत है। अभी तक जिले में कोरोना के 23 मामले सामने आए हैं। इनमें 16 एक्टिव केस हैं।

अब तक 8996 संक्रमित: इंदौर में 3687, भोपाल में 1682, उज्जैन में 707, बुरहानपुर में 316, खंडवा में 258, जबलपुर में 263, नीमच में 290, सागर में 216, खरगोन में 181, ग्वालियर में 176, धार में 126, देवास में 114, मुरैना में 106, मंदसौर में 93, रायसेन में 69, भिंड में 70, बड़वानी में 54, रतलाम में 44, होशंगाबाद में 37, रीवा में 35, बैतूल में 35, विदिशा में 36, छतरपुर में 29, दमोह मे 26, डिण्डोरी में 29, सतना में 22, पन्ना में 20, अनूपपुर में 21, श्योपुर में 23, सीधी में 17, छिदंवाड़ा में 16, राजगढ़ में 14, आगर मालवा में 14, झाबुआ में 13-13, शहडोल में , नरसिंहपुर में 17, अशोकनगर में 13, शाजापुर, सिंगरौली, दतिया सीहोर में 11-11, शिवपुरी में 15, टीकमगढ़ में 15, बालाघाट में 7, मंडला में 5, अलीराजपुर, हरदा में 3-3, गुना में 4, सिवनी में 2 और कटनी में 3 मरीज मिला।

  • 384 मरीजों की मौत: इंदौर में 149, भोपाल में 61, उज्जैन में 59, बुरहानपुर में 16, खंडवा में 15, जबलपुर में 10, सागर में 10, खरगौन में 12, नीमच में 5, धार में 3, ग्वालियर में 2, देवास में 9, मंदसौर में 8, मुरैना में 1, रायसेन में 3, बडवानी में 1, होशंगाबाद में 3, रतलाम में 1, सतना में 5, दमोह में 3, सीहोर और सीधी में 2-2, आगर मालवा, झाबुआ, अशोक नगर, छिदंवाड़ा, शाजापुर, दतिया,राजगढ़, सीहोर, श्योपुर, उमरिया, मंडला और टीकमगढ़ में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है। (स्वास्थ्य विभाग द्वारा 5 जून की रात 9 बजे जारी बुलेटिन के अनुसार)



Source link