- लसूड़िया पुलिस थाना क्षेत्र के महालक्ष्मी नगर में हुई घटना
- वाहन चालक ने कुत्ते को बचाने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहा
दैनिक भास्कर
Jun 05, 2020, 06:42 PM IST
इंदौर. कार की चपेट में आने से एक कुत्ते की मौत हो गई। कुत्ते की मौत से नाराज दो अन्य युवकों ने कार चालक के साथ मारपीट कर उस पर कुत्ते को जानबूझकर मारने का आरोप लगया। पीड़ित युवक ने थाने पहुंचकर मारपीट करने वाले युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
घटना लसूड़िया थाना क्षेत्र की है। फरियादी संजीव कुमार गुप्ता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वे अपनी कार से देवास नाके की तरफ से महालक्ष्मी नगर स्थित अपने घर जा रहा था। तभी कार के सामने अचानक एक कुत्ता आ गया। संजीव ने उसे बचाने का प्रयास किया। लेकिन वह कार की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई।
पीछे से आ रही एक अन्य कार (एमपी09 सीडब्ल्यू 4379) में सवार प्रतीक चतुर्वेदी और एक अन्य युवक ने जब कुत्ते को मरा देखा तो वे कार से उतर गए और संजीव के साथ मारपीट करने लगे। फरियादी संजीव ने आरोपियों को समझाने का प्रयास किया कि उसने जानबूझकर कुत्ते की जान नहीं ली है। लेकिन, आरोपियों ने उसकी बात नहीं सुनी और उसे जमकर पीटा। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ की है।