- चंद्रावतीगंज थाना क्षेत्र में हुई वारदात
- हालांकि पुलिस काे मामले में शक, कर रही है जांच
दैनिक भास्कर
Jun 05, 2020, 06:27 PM IST
इंदौर. उज्जैन से इंदौर आए एक किसान के साथ 2 बाइक पर सवार 4 बदमाशों द्वारा लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। किसान की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की है। पुलिस के अनुसाार, मामला संदिग्ध है और फरियादी की बात पर शक है। हालांकि पूरे मामले की जांच की जा रही है।
चंद्रवतीगंज पुलिस के अनुसार, उज्जैन के रहने वाले फरियादी राधेश्याम प्रजापत (52) की रिपोर्ट पर दो अज्ञात व्यक्तियों पर लूट का प्रकरण दर्ज किया गया है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि वह इंदौर स्थित अपने ससुराल से अपने घर उज्जैन जाने के लिए निकला था। उसने परिचित अंतर सिंह से 15 हजार रुपए लिए थे। जैसे ही वह चंद्रवतीगंज एचपी गैस एजेंसी के पास पहुंचा तभी दो बाइक पर सवार चार लोग उसके पास आए और उसे धमकाने के साथ मारपीट प्रारंभ कर दी।
फरियादी कुछ समझ पाता उससे पहले ही आरोपी उसके पास रखे 15 हजार रुपए और सोने की चेन लेकर फरार हो गए। बाद में फरियादी ने थाने में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। टीआई के अनुसार मामले में रिपोर्ट तो दर्ज कर ली गई है लेकिन घटना को लेकर शक है। फरियादी का कुछ लोगों से लेन-देन को लेकर पुराना झगड़ा है इसलिए शक है कि वह लूट की कहानी बना रहा है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।