- 2008 में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे, ग्वालियर क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओं में गिनती
दैनिक भास्कर
Jun 05, 2020, 06:34 PM IST
भोपाल. पूर्व मंत्री बालेंदु शुक्ल ने भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर शुक्रवार को कांग्रेस की सदस्यता ले ली। ग्वालियर क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओं में गिने जाने वाले पूर्व मंत्री 74 वर्षीय बालेंदु शुक्ल ने भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के निवास पर पहुंचे और वहां पर कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद थे। हालांकि राजधानी में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग और चेहरे पर मास्क लगाना अनिवार्य है, लेकिन इस कार्यक्रम में नियमों को दरकिनार किया गया। चेहरे पर मास्क भी एक-दो नेताओं ने ही पहना था।
2008 में कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा में शामिल हो गए थे बालेंदु
ग्वालियर के कद्दावर नेता माने जाने वाले बालेंदु शुक्ल और स्वर्गीय माधवराव सिंधिया के बीच खासी घनिष्ठता रही थी। सन 1980 में सिंधिया ही उन्हें नौकरी छुड़वाकर राजनीति में लाए थे। बाद में 2008 में वह भाजपा में शामिल हो गए थे। बालेंदु शुक्ल का भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल होना आगामी विधानसभा उपचुनावों को देखते हुए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। आने वाले दिनों में कुछ और नेता दल-बदल सकते हैं।