- कोरोना के बाद क्रिकेट शुरू करने के लिए आईसीसी ने मैच में सोशल डिस्टेंसिंग और लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध जैसी गाइडलाइंस बनाई
- श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमारा संगकारा ने कहा- गेंदबाज बचपन से ही लार से गेंद को चमकाता है, ऐसे में उसके लिए यह नियम मुश्किल होगा
दैनिक भास्कर
Jun 05, 2020, 05:48 PM IST
पूर्व श्रीलंकाई कप्तान कुमारा संगकारा ने कहा कि क्रिकेट सामाजिक खेल है। ऐसे में कोरोना के बाद मैच में क्रिकेटर को आईसीसी की नई गाइडलाइंस का पालन करते हुए देखना मजेदार होगा। उन्होंने कहा कि गेंदबाज बचपन से ही लार से गेंद को चमकाता है। ऐसे में नए नियम का पालन उसके लिए थोड़ा मुश्किल होगा।
मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) के अध्यक्ष संगकारा ने स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट कनेक्टेड शो में कहा, ‘‘स्पिनर या तेज गेंदबाजों के लिए गेंद को चमकाने की प्रक्रिया सामान्य है। वे यह काम बचपन से ही करते आ रहे हैं।’’
आईसीसी ने नई गाइडलाइंस जारी की थी
हाल ही में कोरोना के बाद क्रिकेट शुरू करने के लिए अनिल कुंबले की अगुआई में आईसीसी की क्रिकेट समिति ने गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर रोक लगाने की सिफारिश की थी। इसके बाद आईसीसी ने लार के इस्तेमाल पर रोक लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग समेत कई नई गाइडलाइंस जारी की थी।
‘क्रिकेट एक सामाजिक खेल है’
संगकारा ने कहा, ‘‘क्रिकेट सामाजिक खेल है। आप ज्यादातर समय ड्रेसिंग रूम में बिताते हैं, एक-दूसरे से बात करते हैं। ऐसे में बिना प्रैक्टिस के सीधे खेलने आना और चुपचाप घर चले जाना। यह देखना रोचक होगा कि खिलाड़ी यह कैसे कर पाते हैं।’’
अगले महीने इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी संभव
ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और श्रीलंका जैसी शीर्ष की क्रिकेट टीमों ने कोरोना के बीच ही प्रैक्टिस शुरू कर दी है। इस दौरान नई गाइडलाइंस का पालन भी किया जा रहा है। उम्मीद है कि अगले महीने वेस्टइंडीज के इंग्लैंड दौरे के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हो सकती है। दोनों टीमें 8 जुलाई से 3 टेस्ट की सीरीज खेलेंगी।