Weather : निसर्ग की बारिश में भीगा MP, भोपाल में बना इमरजेंसी कंट्रोल रूम-Weather: Nisarga impact on MP emergency control room working in Bhopal | bhopal – News in Hindi

Weather : निसर्ग की बारिश में भीगा MP, भोपाल में बना इमरजेंसी कंट्रोल रूम-Weather: Nisarga impact on MP emergency control room working in Bhopal | bhopal – News in Hindi


Weather update : निसर्ग तूफान का एमपी पर असर, भोपाल इमरजेंसी कंट्रोल रूम बनाया

भोपाल (bhopal) शहर में नगर निगम के 19 जोन में लगभग 84 नाले और 122 बाढ़ (flood) प्रभावित संवेदनशील क्षेत्र हैं. यहां ड्रेनेज व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है.

भोपाल.तूफान निसर्ग का पूरे एमपी (mp) पर भी असर रहा. पूरे प्रदेश में बादल ज़ोर से बरसे. राजधानी भोपाल (bhopal) में 24 घंटे तक बारिश का दौर रुक-रुककर जारी रहा. कई इलाकों में पानी भर गया.मौसम केन्द्र ने बारिश को लेकर अलर्ट (alert) भी जारी किया है.पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटे इसी तरह रिमझिम से लेकर भारी बारिश होती रहेगी.प्रदेश का हर इलाका बारिश में तरबतर रहा.

हाल ऐसा ही रहा तो अति वर्षा के कारण कहीं शहर को कोई खामियाजा ना उठाना पड़ जाए इसलिए जिला प्रशासन भी तैयार है.राजधानी में अति वर्षा और बाढ़ (flood) की स्थिति से निपटने के लिए आपातकालीन नियंत्रण कक्ष स्थापित कर लिए गए हैं.

इन नंबर पर मिलेगा जलभराव से छुटकारा
शहर में अति वर्षा और बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए आपातकाल नियंत्रण कक्ष बनाया गया है.नियंत्रण कक्ष का मुख्यालय फतेहगढ़ फायर स्टेशन रहेगा. भोपाल के लोग अपने इलाके में नाले-नालियां ओवरफ्लो और जलभराव होने पर लैंडलाइन नंबर. 0755- 254 2222, 2540220, 2701401 और व्हाट्सएप नंबर 9713033445 पर फोन कर सकते हैं. उन्हें अपना नाम, जल भराव क्षेत्र की लोकेशन और उसकी फोटो शेयर करना होगी. सूचना मिलते ही नगर निगम का अमला आपके पास पहुंचेगा और काम शुरू करेगा.कमिश्नर का आदेश

कमिश्नर कविंद्र कियावत ने नगर निगम अमले को निर्देश दिया है कि मॉनसून के दौरान शहर में कहीं भी जल भराव की स्थिति नहीं बनने दे.उन्होंने लोगों से अपील की है कि शहर में कहीं भी जलभराव होने पर फौरन उसकी फोटो, लोकेशन और नाम के साथ दिए हुए व्हाट्सएप नंबर पर शेयर करें.नगर निगम का अमला तत्काल पहुंचेगा और सफाई करेगा.

स्ट्रीट लाइट बंद हो तो यहां फोन करें
इसके साथ ही नगर निगम ने स्ट्रीट लाइट और पब्लिक गैदरिंग वाले रास्तों और गलियों में लैंप या ट्यूब लाइट बंद होने की शिकायत के लिए एक अलग नंबर जारी किया है.लाइट संबंधित शिकायतों के लिए लोग अपनी समस्या 0755-2155304 और 18002330014 नंबर पर कर सकते हैं.

इमर्जेंसी कंट्रोल रूम में ऐसी होगी व्यवस्था

भोपाल शहर में नगर निगम के 19 जोन में लगभग 84 नाले और 122 बाढ़ प्रभावित संवेदनशील क्षेत्र हैं. यहां ड्रेनेज व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है. मेन इमरजेंसी कंट्रोल रूम में चार जेसीबी मशीन, 24 घंटे सातों दिन के लिए उपलब्ध रहेंगे. यहां फायरमैन, तैराक, गोताखोर, इमरजेंसी लाइट, वाटरिंग पंप, फ्लड लाइट और पेड़ काटने की मशीन की व्यवस्था रहेगी.इसके अलावा किसी भी आकस्मिक घटना से निपटने के लिए सेंट्रल वर्कशॉप में भी एक कंट्रोल रूम बनाया गया है. इसके प्रभारी सहायक यंत्री बृजराज सिंह सेंगर हैं.

ये भी पढ़ें-

रेल मंत्री पीयूष गोयल भोपाल के RPF आरक्षक को देंगे नगद इनाम, देखें Video….

राज्यसभा चुनाव से पहले BJP का दलित कार्ड, क्या उप चुनाव में फंस जाएगी कांग्रेस

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए भोपाल से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: June 5, 2020, 7:59 AM IST





Source link