- परीक्षा में शामिल कुल परीक्षार्थियों में से 66.93 फीसदी छात्र और 62.91 फीसदी छात्राएं सफल रहीं
- परीक्षा के लिए कुल 3,48,737 लाख स्टूडेंट्स ने अप्लाय किया था, जबकि 3,42,224 एग्जाम में शामिल हुए
दैनिक भास्कर
Jun 06, 2020, 11:15 AM IST
बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, असम ने शनिवार सुबह 10वीं के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए है। परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स असम बोर्ड का ऑफिशियल वेबसाइट results.sebaonline.org, resultsassam.nic.in और assamresult.in पर अपने रिजल्ट देख सकते हैं। इस साल कोरोना के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए बोर्ड स्टूडेंट्स के लिए डिजिटल मार्कशीट जारी करेगा। असम बोर्ड दसवीं परीक्षा में इस साल पास प्रतिशत 64.80 रहा। पादुम पाखुड़ी हाई स्कूल के छात्र धृतिराज बास्तव कलिता 600 में से 595 अंक यानी 99.16% के टॉपर बने।
ऐसे देखें रिजल्ट
- सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- अब यहां रोल नंबर औ अन्य डिटेल्ट्स दर्ज करें।
- इसके बाद सबमिट विकल्प पर क्लिक करें।
- कुछ देर बाद परिणाम कंप्यूटर स्क्रीन डिस्प्ले हो जाएगा।
64.8 फीसदी स्टूडेंट्स पास
इस साल 10वीं के नतीजों में SEBA बोर्ड के असम हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (एचएसएलसी) और असम हाई मदरसा एग्जामिनेशन (एएचएम) परिणामों के लड़को ने बाजी मारी है। परीक्षा में शामिल कुल परीक्षार्थियों में से 66.93 फीसदी छात्र और 62.91 फीसदी छात्राएं सफल रहीं। साल 2020 की असम 10वीं की परीक्षाओं में 64.8 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए हैं। जबकि, 2019 में 60.23 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। बोर्ड की तरफ से जारी आकड़ों के मुताबिक इस साल 10वीं की परीक्षा के लिए कुल 3,48,737 लाख स्टूडेंट्स ने अप्लाय किया था, जबकि 3,42,224 छात्र एग्जाम में सम्मिलित हुए थे। इसमें छात्रों की संख्या कुल 1,60,794 और छात्राओं की संख्या 1,81,430 थीं।