नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को तो सब जानते हैं. अपनी जोरदार स्विंग गेंदबाजी से महान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को भी एक बार शून्य पर आउट कर चुके भुवी की इस कला के कद्रदान आपको दुनिया की हर क्रिकेट टीम में मिलेंगे. भुवी को बेहद कम बोलने वाला और थोड़ा शर्मीले किस्म का क्रिकेटर माना जाता है. ऐसे में उनकी निजी जिंदगी के बारे में भी आसानी से जानकारियां सभी को नहीं मिलती हैं. लेकिन अब उन्होंने खुद अपनी जिंदगी के एक राज से पर्दा उठाया है. उन्होंने अपने सबसे खास ‘बड्डी’ का फोटो सभी के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जानना चाहते हैं कि कौन है वो तो चलिए हम आपको बताते हैं.
भुवी ने शेयर की है एलेक्स की फोटो
दरअसल भुवी ने इंस्टाग्राम पर अपने पालतू लेब्राडोर डॉग ‘एलेक्स’ की फोटो सभी के साथ शेयर की है. भुवी ने एलेक्स की जो फोटो शेयर की है, उसमें एक उसके बचपन की है और दूसरी ताजा फोटो है, जिसमें वो पूरी तरह जवान दिखाई दे रहा है. दोनों फोटो में भुवी भी मौजूद हैं. भुवी ने कैप्शन में लिखा है, ‘बड्डीज तब और अब.’ इस फोटो को फैंस ने खूब सराहा है. करीब 3.14 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है तो हजारों ने इस पर कमेंट किया है.
भुवी की वाइफ नूपुर ने भी किया है कमेंट
भुवी की वाइफ नूपुर नागर (Nupur Nagar) ने भी इस फोटो पर कमेंट किया है. नूपुर ने लिखा है, ‘दूसरे फोटो में एलेक्स का एक्सप्रेशन देखो, तुम जानते हो ना भुवी, वो क्या चाहता है.’ नूपुर के कमेंट पर भी फैंस ने खूब रिएक्शन दिया है. इसे करीब एक हजार लोगों ने लाइक करते हुए उनकी खूब तारीफ की है.
रिहेबिलेशन से गुजर रहे हैं भुवी
टीम इंडिया से पेट में चोट के कारण बाहर हुए भुवी ने जनवरी में वापसी की थी, लेकिन तत्काल ही उन्हें दोबारा बाहर होना पड़ा था. उस समय बताया गया था कि उनकी हार्निया की समस्या अभी पूरी तरह ठीक नहीं हुई है. इसके चलते भुवी को थोड़ा और समय क्रिकेट से दूर रहकर आराम करना होगा. इस लिहाज से देखा जाए तो कोरोना वायरस के कारण लगाया गया लॉकडाउन भुवी के लिए गोल्डन चांस की तरह बनकर आया है. इससे उन्हें अपनी चोट को ठीक करने का पर्याप्त मौका मिला है. इस लिहाज से यह माना जाना चाहिए कि अगले कुछ सप्ताह में जब क्रिकेट मैदान पर खिलाड़ियों की वापसी होगी तो भुवी भी उनके बीच में पूरी तरह फिट होकर मौजूद रहेंगे.
शानदार रहा है भुवी का करियर
भुवी ने अब तक टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 21 टेस्ट मैच खेलकर 63 विकेट चटकाए हैं, जबकि 114 वनडे मुकाबलों में उनके खाते में 132 विकेट आए हैं. इसके अलावा 43 टी-20 मैच में 41 विकेट भी उन्होंने लिए हैं. वो दुनिया के उन चुनिंदा गेंदबाजों में से एक हैं, जिन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में मैच में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2018 में जोहांसबर्ग में 24 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे. वो टेस्ट क्रिकेट में 4 बार और वनडे में भी 1 बार पारी में 5 विकेट चटका चुके हैं. उन्होंने बल्ले से भी टेस्ट क्रिकेट में 3 फिफ्टी और वनडे में 1 फिफ्टी बनाकर टीम इंडिया के लिए कुछ मौकों पर अहम भूमिका निभाई है.