- तीन दिन पुरानी बताई जा रही है घटना
दैनिक भास्कर
Jun 06, 2020, 10:16 PM IST
इंदौर. राऊ विधायक के भतीजे ने तीन दिन पहले राऊ-पीथमपुर टोल नाके पर कर्मचारियों से मारपीट की। जब कंपनी के लोगों ने आवेदन दिया तो पुलिस ने जांच की बात कही। वीडियो और अन्य साक्ष्य सामने आने पर शुक्रवार देर रात पुलिस ने केस दर्ज किया। अब पुलिस आरोपी और उसके साथियों की तलाश कर रही है।
राऊ टीआई दिनेश वर्मा के अनुसार राऊ-पीथमपुर टोल प्लाजा के मैनेजर संतेष राठौर की शिकायत पर राऊ विधायक जीतू पटवारी के रिश्ते में लगने वाले भतीजे कुनाल और उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मैनेजर ने बताया क घटना 4 जून को शाम पौने पांच बजे की है, जिसका वीडियो फुटेज भी आया है। आरोपी अपनी कार से आया था और विवाद करने लगा, फिर कर्मचारियों से मारपीट की और धमकी देकर ड्रम गिराकर चला गया। शिकायतकर्ता बताया कि बाद में पता चला कि कर्मचारी को लट्ठ मारने वाला युवक कुनाल पटवारी है, जो जीतू पटवारी के रिश्ते में भतीजा लगता है। वह पहले भी टोल पर विवाद कर चुका है।