Aakash Chopra bashes Pakistan players for claiming India deliberately lost in 2019 World Cup| ‘कुछ तो शर्म करो,’ जानिए आकाश चोपड़ा ने पाक क्रिकेटर्स को ऐसे क्यों लताड़ा| Hindi News

Aakash Chopra bashes Pakistan players for claiming India deliberately lost in 2019 World Cup| ‘कुछ तो शर्म करो,’ जानिए आकाश चोपड़ा ने पाक क्रिकेटर्स को ऐसे क्यों लताड़ा| Hindi News


नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने उन पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को जमकर लताड़ा है, जिनका कहना है कि टीम इंडिया पिछले साल वर्ल्ड कप के एक लीग मैच में इंग्लैंड से जानबूझकर हार गई थी ताकि पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो जाए. आकाश चोपड़ा ने पाकिस्तानी क्रिकेटर को उनके बयानों को लेकर जमकर निशाना साधा है, और शर्म करने के सलाह दी है.

यह भी पढ़ें- T20 World Cup के आयोजन पर बोले वसीम अकरम, ICC को दी ये सलाह

आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा, ‘मेरा मतलब है कि, इस बारे में सोचो, थोड़ी थर्म करो. वकार यूनिस, भले ही वो उस वक्त आईसीसी के ब्रांड एम्बेस्डर थे, तब उन्होंने कहा था कि, भारतीय टीम एक मकसद के तहत ये मैच हार गई थी.’ आकाश ने आगे कहा, ‘मैं समझ सकता हूं अगर विराट कोहली और रोहित शर्मा की पार्टनरशिप स्टोक्स को समझ नहीं आ रही है, या महेंद्र सिंह धोनी बहुत नहीं मारे अंत में, लेकिन उन्होंने (बेन स्टोक्स) कभी नहीं कहा कि भारत ने जानबूझकर मैच को गंवाया था.’

हाल में पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक (Abdul Razzaq) ने टीवी डिबेट में कहा था कि इस बात में कोई शक नहीं है कि भारत ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ लीग मैच जानबूझकर हारा था. इस गर्माते हुए मुद्दे को एक बार फिर हवा इसलिए मिली थी, क्योंकि हाल में इंग्लैंड के क्रिकेटर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने अपनी एक किताब ‘ऑन फायर’ (On Fire) में इस बात का जिक्र किया है कि ‘मैच में धोनी का इरादा कम, या नहीं था.’ स्टोक्स ने ये भी लिखा है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच की पार्टनरशिप ‘हैरान करने वाली’ थी.

पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज सिकंदर बख्त ने ट्विटर पर कहा था कि स्टोक्स ने अपनी किताब में लिखा है कि भारत इंग्लैंड के खिलाफ मैच जानबूझकर हारा था ताकि पाकिस्तान वर्ल्ड कप से बाहर हो जाए. वहीं पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर मुश्ताक अहमद ने भी भारत की हार पर सवाल उठाए थे. वो भी कई पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के तरह ये मानते हैं कि पाकिस्तान को वर्ल्ड कप से बाहर करने के लिए ये भारतीय टीम की सोची समझी साजिश थी.

भारत और इंग्लैंड के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 का मैच 30 जून को खेला गया था, जिसमें इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, इंग्लिश टीम ने भारत को जीत के लिए 338 रन का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में रोहित शर्मा ने शानदार 102 रन की पारी खेली थी, फिर भी टीम इंडिया 50 ओवर में 5 विकेट खोकर महज 306 रन ही बना पाई. इंग्लैंड ने ये मैच 31 रन से जीता. अगर ये मैच भारत जीत जाता तो पाकिस्तान टूर्नामेंट के अगले दौर में पहुंच जाता और इंग्लैंड के टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो जाती.

 





Source link