डीजीपी विवेक जौहरी (DGP Vivek Johri) ने अपने आदेश में लिखा है कि पुलिस मुख्यालय में ड्यूटी करने का समय 10:30 से शाम 5:30 बजे तक है.
डीजीपी विवेक जौहरी (DGP Vivek Johri) ने अपने आदेश में लिखा है कि पुलिस मुख्यालय में ड्यूटी करने का समय 10:30 से शाम 5:30 बजे तक है.
डीजीपी विवेक जौहरी ने अपने आदेश में लिखा है कि पुलिस मुख्यालय में ड्यूटी करने का समय 10:30 से शाम 5:30 बजे तक है. लेकिन, यह अत्यंत खेद का विषय है कि स्पेशल डीजी, एडीजी और आईजी रैंक के वरिष्ठ अधिकारी (जो मुख्यालय में अपनी शाखाओं के प्रभारी होते हैं) वे सभी निर्धारित समय में उपस्थित नहीं होते हैं. यह स्थिति अत्यंत चिंताजनक है.
कामचोर अफसरों की संख्या भी बताई
डीजीपी विवेक जौहरी ने अपने आदेश में कामचोरी करने वाले आईपीएस अफसरों की संख्या का जिक्र भी किया है. हालांकि, उन्होंने उनके नाम को उजागर नहीं किया है, लेकिन उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया है कि उन कामचोर अफसरों के नाम उनको पता है. उन्होंने अपने आदेश में यह भी लिखा है कि मेरे संज्ञान में तमाम नाम आ चुके हैं, लेकिन मैंने आदेश में उन नामों का उल्लेख नहीं किया है. इस तरीके की कामचोरी करने से अधीनस्थ कर्मचारियों की कार्यप्रणाली पर इसका बुरा असर पड़ेगा. इसलिए शाखा के प्रभारी होने के नाते सभी से यह अपेक्षा है कि वे समय पर ड्यूटी पर आएंगे और पूरे ड्यूटी समय में अपने दायित्वों का निर्वाह करें. साथ ही अपने अधीनस्थ शाखा के अधिकारी कर्मचारियों को मार्गदर्शन दें.ये हैं कामचोर IPS अफसर
डीजीपी ने अपने आदेश में यह भी लिखा है कि जो अधिकारी कार्यालय नहीं आते हैं, उनकी संख्या 3 है. ऐसे अधिकारी जो लंच के बाद नहीं आते हैं, उनकी संख्या 12 है. ऐसे अधिकारी जो 2 घंटे या फिर उससे अधिक समय तक लंच करते हैं, उनकी संख्या 14 है.
ये भी पढ़ें-
दिल्ली में फिर से सस्ती मिलेगी शराब, इस तारीख से हट जाएगा 70% Corona टैक्स
झारखंड में कोरोना विस्फोट, एक दिन रिकॉर्ड 79 मामले मिले, 922 पर पहुंचा आंकड़ा
First published: June 7, 2020, 1:42 PM IST