नई दिल्ली: Zee News के इंडिया का DNA E-Conclave में बोलते हुए केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू (Kiren Rijiju) ने कहा कि कोरोना की वजह से भले ही इस वक्त पूरी तरह से खेल गतिविधियां ठप हुईं लेकिन अब अनलॉक-1 शुरू होने के बाद कुछ अभ्यास कार्यक्रम शुरू हुए हैं. आशा करते हैं कि आने वाले दिनों में कुछ खेल इवेंट होंगे.
यह भी पढ़ें- ‘ओलंपिक साल 2021 होंगे या रद्द होंगे,’ जानिए किसने दिया ये चौंकाने वाला बयान
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से ओलंपिक कार्यक्रम एक साल के लिए टल गया है. इसको देखते हुए ओलंपिक की तैयारी पर हम विचार कर रहे हैं. खेल क्षेत्र एक बहुत बड़ी इंडस्ट्री है. इसमें पैशन से लेकर कमर्शियल हित तक जुड़े हैं. इसलिए यदि खेल की गतिविधियों में इजाफा होगा तो रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. लेकिन कोरोना की वजह से इस वक्त देश में स्वास्थ्य प्राथमिकता है.