- पानी की बॉटल से लेकर घर से लोंग और काली मिर्च तक साथ लाने को कहा गया
- मंगलवार से हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट और वोकेशनल कोर्स की स्थगित परीक्षाएं शुरू होंगी
दैनिक भास्कर
Jun 07, 2020, 05:22 PM IST
भोपाल, बैतूल. हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट एवं हायर सेकेंडरी व्यावसायिक (वोकेशनल कोर्स) पाठ्यक्रम की मंगलवार से शुरू हो रहीं स्थगित परीक्षाओं के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। स्कूलों को सैनिटाइज किए जाने से लेकर मास्क, ग्लब्ज, सैनिटाइजर और अन्य सामान स्कूल में पहंचाए जा रहे हैं। इतना ही नहीं, बच्चों को पेपर देने से पहले तीन घंटे तक लगातार मास्क लगाए रहने का अभ्यास करने को कहा है, ताकि पेपर के दौरान उन्हें इसके कारण कोई परेशानी न हो।
माध्यमिक शिक्षा मंडल के पीआरओ एसके चौरसिया ने बताया कि सभी जिलों को परीक्षा संबंधी सामग्री भिजवा दी है। जिला शिक्षा अधिकारियों को कोरोना के लिए जारी सभी गाइडलाइन के अनुसार, पेपर दिलवाने के निर्देश दे दिए हैं। इसके बाद सभी जिलों में इसके लिए इंतजाम किए जा रहे हैं। इसके साथ अगर कोई छात्र जिला परिवर्तन होने के बाद किसी कारण से प्रवेश पत्र पर प्राचार्य के साइन नहीं करवा पाया है, तो भी वह परीक्षा दे सकेगा। शिक्षा अधिकारी की जिम्मेदारी है कि ऐसे मामलों में वह छात्र को परीक्षा में शामिल होने दें।

छात्र लोंग और काली मिर्च घर से लेकर आएं
भोपाल के जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने बताया कि छात्र घर से अपने साथ लोंग और कॉली मिर्च लेकर आएं। यह खांसी और गले की खरास के लिए अच्छी होती है। ऐसे में परीक्षा के दौरान खांसी आदि आने पर छात्रों को इससे आराम मिलेगा। इतना ही नहीं, सभी छात्र घर पर तीन घंटे तक लगातार मास्क लगाए रहने अभ्यास भी करें, ताकि पेपर के दौरान मास्क लगाए रहने के कारण कोई परेशानी न हो।
एक घंटे पहले पहुंचना अनिवार्य
नए आदेश में छात्रों को पेपर शुरू होने से एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है। परीक्षा केंद्र के अंदर जाने से पूर्व सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। कोरोना के लक्षण पाए जाने पर संदिग्ध छात्र को अलग कमरे में बैठाकर पेपर दिलवाया जाएगा। परीक्षाएं दो शिफ्ट में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होंगी। पहली शिफ्ट में पेपर देने वाले छात्रों को सुबह 8 बजे और दूसरी शिफ्ट में परीक्षा देने वाले छात्रों को दोपहर 1 बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। परीक्षा केंद्र पर पहुंचने से लेकर परीक्षा देने के दौरान सभी छात्रों को अपने-अपने चेहरे को कवर रखना होगा और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।
शिक्षक भी पहन रहे पीपीई किट
बैतूल के घोडाडोंगरी में शिक्षक परीक्षा सामग्री को हाथ लगाने के पहले पीपीई का सहारा ले रहे हैं। पीपीई के पहनने के बाद ही शिक्षक परीक्षा सामग्री को हाथ लगा रहे हैं। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घोड़ाडोंगरी को कोरोना पॉजिटिव मरीजों के उपचार के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। अब इस परीक्षा केंद्र के स्थान पर शासकीय मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल घोडाडोंगरी को नया परीक्षा केंद्र बना दिया गया है।