War Against Corona : चीन को सबक सिखाने के लिए MP के पुजारियों ने लिया एक संकल्प-priests of mp take a resolution against China | bhopal – News in Hindi

War Against Corona : चीन को सबक सिखाने के लिए MP के पुजारियों ने लिया एक संकल्प-priests of mp take a resolution against China | bhopal – News in Hindi


War Against Corona : चीन के खिलाफ MP के पुजारियों ने लिया एक संकल्प 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi) ने 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज (Economic package) के साथ ही आत्मनिर्भर भारत का मंत्र लोगों को दिया था. आत्मनिर्भर भारत से मतलब अपने देश में बनी हुई चीजों और सामान का इस्तेमाल करना.

भोपाल.कोरोना वायरस ( corona virus) फैलाने के आरोप झेल रहे चीन (china) को सबक सिखाने के लिए अब मध्य प्रदेश (madhya pradesh) के पुजारियों ने भी संकल्प ले लिया है. पुजारियों ने कहा है कि वह पूजा अर्चना के दौरान लोगों को आत्मनिर्भर भारत बनाने और चीनी सामान का बहिष्कार करने का संकल्प दिलाएंगे.

बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने भोपाल में पुजारियों को मदद देने के लिए राशन वितरण का कार्यक्रम रखा था. इसी दौरान शर्मा ने पुजारियों के सामने एक प्रस्ताव रखा. इसमें कहा गया कि जब भी कोई यजमान उनके पास पूजा अर्चना के लिए आए तो उसे आत्मनिर्भर भारत का संकल्प दिलाया जाए, ताकि चीन को सबक सिखाया जा सके रामेश्वर शर्मा के इस प्रस्ताव पर वहां मौजूद सभी पुजारियों ने सहमति दी और कहा कि आने वाले दिनों में जब भी वो किसी पूजा अर्चना में जाएंगे तो लोगों से आत्मनिर्भर भारत का संकल्प लेने के लिए कहेंगे.

संकल्प के बिना पूजा अधूरी
हिंदू धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक किसी भी पूजा में यजमान को पुजारी के सामने संकल्प लेना होता है. यह संकल्प पान सुपारी और एक निश्चित राशि से लिया जा सकता है. इस संकल्प के आधार पर ही पूरी पूजा संपन्न होती है.पुजारियों की मानें तो वह अब इसी संकल्प में आत्मनिर्भर भारत को भी जोड़ेंगे ताकि लोगों को सामाजिक के साथ-साथ धार्मिक आधार पर भी आत्मनिर्भर भारत बनने के लिए संकल्पित किया जा सके.पीएम मोदी का आत्म निर्भर भारत अभियान

लॉक डाउन के बाद जब पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था चरमरा गई तो भारत ने भी अपने स्तर पर अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए कुछ कदम उठाए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज के साथ ही आत्मनिर्भर भारत का मंत्र लोगों को दिया था. आत्मनिर्भर भारत से मतलब अपने देश में बनी हुई चीजों और सामान का इस्तेमाल करना. ताकि हमारी अर्थव्यवस्था हम खुद मजबूत कर सकें. चीनी सामान का अभी हमारे बाजार में काफी दखल है. ऐसे में अगर चीन को सबक सिखाना है तो उसके बने हुए सामान का बहिष्कार करना होगा. बीजेपी समेत तमाम संगठन इस अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

मंदसौर गोलीकांड : कांग्रेस ने सिंधिया का वीडियो ट्वीट कर याद दिलायी उनकी बात

Modi Government 2 : BJP नेता आज आपसे कर रहे हैं बात, यहां देखिए पूरा शेड्यूल



First published: June 6, 2020, 8:00 PM IST





Source link