XXX: Uncensored 2 की वजह से फिर बढ़ीं एकता कपूर की मुश्किलें, अब यहां दर्ज हुई FIR-fresh fir filed against ekta kapoor in indore for her web series XXX | indore – News in Hindi

XXX: Uncensored 2 की वजह से फिर बढ़ीं एकता कपूर की मुश्किलें, अब यहां दर्ज हुई FIR-fresh fir filed against ekta kapoor in indore for her web series XXX | indore – News in Hindi


एकता कपूर.

मशहूर निर्माता एकता कपूर (Ekta Kapoor) समेत तीन लोगों पर अश्लीलता फैलाने और राष्ट्रीय प्रतीकों के अपमान के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है.

इंदौर. वेबसीरीज ट्रिपल एक्स को लेकर मशहूर निर्माता एकता कपूर (Ekta Kapoor) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. ओवर द टॉप (ओटीटी) प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी (ALT Balaji) पर इस वेब सीरीज के प्रसारण के जरिए अश्लीलता फैलाने, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और राष्ट्रीय प्रतीक चिह्नों के अपमान के आरोप में कपूर समेत तीन लोगों के खिलाफ यहां प्राथमिकी दर्ज की गई है.

मामले के नामजद आरोपियों में इस वेब सीरीज की निर्देशक और पटकथाकार भी शामिल हैं. अन्नपूर्णा पुलिस थाने के प्रभारी सतीश कुमार द्विवेदी ने शनिवार को बताया कि यह प्राथमिकी दो स्थानीय बाशिंदों-वाल्मीक सकरगाये और नीरज याग्निक की शिकायत पर आईपीसी की धारा 294 (अश्लीलता) और 298 (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना) के साथ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम एवं भारत के राजकीय प्रतीक (अनुचित प्रयोग का निषेध) अधिनियम के संबद्ध प्रावधानों के तहत शुक्रवार रात दर्ज की गई है.

समाज में अश्लीलता फैलाने का आरोप
उन्होंने बताया कि शिकायत में आरोप लगाया गया है कि कपूर के ओटीटी (ओवर द टॉप) प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी पर प्रसारित वेब सीरीज “ट्रिपल एक्स” के सीजन-2 के जरिए समाज में अश्लीलता फैलाई गई और एक समुदाय विशेष की धार्मिक भावनाएं आहत की गईं.सेना की वर्दी को आपत्तिजनक तौर पर पेश करने का भी आरोप

थाना प्रभारी के मुताबिक शिकायत में यह आरोप भी लगाया गया है कि इस वेब सीरीज के एक दृश्य में भारतीय सेना की वर्दी को बेहद आपत्तिजनक तौर पर पेश करते हुए राष्ट्रीय प्रतीक चिह्नों का अपमान किया गया है. द्विवेदी ने बताया कि मामले के तीन नामजद आरोपियों में कपूर के साथ ही विवादास्पद वेब सीरीज की निर्देशक पंखुड़ी रॉड्रिग्स और पटकथाकार जेसिका खुराना शामिल हैं. थाना प्रभारी ने बताया, “मामले में विस्तृत जांच जारी है. हम वेब सीरीज की विवादास्पद विषयवस्तु देखकर अगला कदम उठाएंगे.

हाल ही में मुजफ्फरपुर में दर्ज हुई थी शिकायत
हाल ही में बिहार के मुजफ्फपुर में सेना को अपमानित करने के आरोप में फिल्म निर्माता शोभा कपूर और एकता कपूर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी.

ये भी पढ़ें-

जब रेखा पर अश्लील कमेंट सुन गुस्से से लाल हो गए थे अमिताभ, की थी शख्स की पिटाई

अनुभव सिन्हा और अशोक पंडित के बीच ट्विटर पर हुई भिडंत, जानें क्या है मामला



First published: June 6, 2020, 4:49 PM IST





Source link