Bhopal Coronavirus Cases Update | Corona Cases Jump 1832 As Raj Bhavan Employee and C-21 Mall Call Center Worker Found Test Positive in Madhya Pradesh Bhopal | आज 60 नए पॉजिटिव मिले; राजभवन का एक और कर्मचारी संक्रमित, 108 एंबुलेंस के कॉल सेंटर में 6 कर्मचारी पॉजिटिव

Bhopal Coronavirus Cases Update | Corona Cases Jump 1832 As Raj Bhavan Employee and C-21 Mall Call Center Worker Found Test Positive in Madhya Pradesh Bhopal | आज 60 नए पॉजिटिव मिले; राजभवन का एक और कर्मचारी संक्रमित, 108 एंबुलेंस के कॉल सेंटर में 6 कर्मचारी पॉजिटिव


  • कोटरा सुल्तानाबाद में 10, सिंधी कॉलोनी और टीटीनगर इलाके में 6-6 मरीज पॉजिटिव मिले
  • भोपाल में पिछले हफ्ते घटकर 133 हुए कंटेनमेंट एरिया मरीज मिलने के बाद बढ़े, अब 158 हुए

दैनिक भास्कर

Jun 08, 2020, 06:58 PM IST

भोपाल. भोपाल में सोमवार को 60 नए केस मिले। इसमें राजभवन का एक और कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाया गया। अब यहां पर कोरोना मरीजों की संख्या 11 हो गई। सोमवार को सी-21 मॉल में संचालित 108 एंबुलेंस सेवा के कॉल सेंटर में 6 कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सभी मरीजों को भर्ती किया जा रहा है और कॉल सेंटर को सैनिटाइज किया गया। 108 एंबुलेंस का संचालन करने वाली जिगित्सा हेल्थकेयर के मैनेजर दीपेंद्र शर्मा ने बताया कि हमने रविवार को मरीजों की सैंपलिंग कराई थी, अब उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मरीजों को अस्पताल में भर्ती करा रहे हैं।  

सोमवार को कोटरा सुल्तानाबाद में 10, सिंधी कॉलोनी और टीटीनगर इलाके में 6-6 नए पॉजिटिव केस आए। इसके साथ दूसरे जिलों के 7 नए केस भी भोपाल में भर्ती किए गए हैं। वहीं, भोपाल में कंटेनमेंट एरिया भी मरीजों के लगातार पॉजिटिव आने के बाद बढ़ा दिए गए हैं। अब ये संख्या बढ़कर 158 हो गई है। पिछले हफ्ते कंटेनमेंट क्षेत्र की संख्या घटकर 133 हो गई थी। इधर, सोमवार को चिरायु अस्पताल से स्वस्थ होने पर 32 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। 

भोपाल में आज शॉपिंग मॉल खुले, धार्मिक स्थल अभी नहीं

राजधानी में आज से विशेष ऐहतियाती कदमों के साथ शॉपिंग मॉल खोल दिए गए हैं, लेकिन धार्मिकस्थल अभी 8 दिन और नहीं खुलेंगे। डीबी मॉल को सुबह विधिवत पूजन के साथ खोला गया। लेकिन, इसमें प्रवेश उन्हीं लोगों को मिलेगा, जो प्रशासन के निर्देशों का पूरी तरह पालन करते हुए यहां पहुंचेंगे। मॉल के प्रवेश द्वार के अलावा विभिन्न स्थानों पर सैनिटाइजर और थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है। शहर के अन्य मॉल भी इसी तरह से खोले गए हैं। हालांकि शहर के रेड जोन वाले क्षेत्रों में अभी भी काफी ऐहतियात बरती जा रही है। 

प्रशासन और धर्म गुरुओं के बीच बैठक, 8 दिन और नहीं खुलेंगे मॉल 
जिला प्रशासन और विभिन्न धर्मों के गुरुओं के साथ रविवार को हुई बैठक में तय किया गया कि अभी धार्मिक स्थल अगले 8 दिन तक और नहीं खोले जाएंगे। इसके बाद स्थिति की फिर समीक्षा होगी और निर्णय लिया जाएगा। राज्य में पिछले 70 दिनों से अधिक समय से मॉल और धार्मिक स्थल बंद हैं। 



Source link