Honda Amaze खरीदने का है अच्छा मौका, कंपनी दे रही भारी डिस्काउंट | Good opportunity to buy Honda Amaze the company is offering huge discounts | auto – News in Hindi

Honda Amaze खरीदने का है अच्छा मौका, कंपनी दे रही भारी डिस्काउंट | Good opportunity to buy Honda Amaze the company is offering huge discounts | auto – News in Hindi


Honda Amaze लेकर आया है कई आकर्षक ऑफर्स

Honda कार लेकर आया है एक जबस्दस्त ऑफर जिसमें कंपनी आपको दे रही 32,000 रुपये का भारी डिस्काउंट.

नई दिल्ली. लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद कई ऑटोमोबाइल कंपनी अपनी गाड़ी को पटरी पर लाने के लिए नए-नए लुभावने ऑफर्स लेकर आई है. अगर आप भी अपनी मनपसंद कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो देर किस बात की. Honda कार लेकर आया है एक जबस्दस्त ऑफर जिसमें कंपनी आपको दे रही 32,000 रुपये का भारी डिस्काउंट. ये डिस्काउंट आपको होंडा की लोकप्रिय गाड़ी Amaze पर मिलने जा रहा है. इन ऑफर्स में एक्सचेंज बोनस, लॉयल्टी ऑफर्स और नकद छूट शामिल है. यह छूट Amaze के सेडान पेट्रोल और डीजल दोनों मॉडलों पर दिया जाएगा.

देश में Honda Amaze को लॉन्च किए हुए दो साल हो चुके हैं. हुंडई Xcent और Maruti Suzuki Dzire की पसंद को देखते हुए, Amaze की कीमत बेस वेरिएंट के लिए 5.59 लाख रुपए रखी गई थी. होंडा ने अपनी कॉम्पैक्ट सिडान कार अमेज के पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन को बीएस-6 में अपग्रेड किया है. बीएस-6 कम्प्लाइंट वाली अमेज के पेट्रोल मॉडल की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत अब 6.09 लाख रुपए है, जब कि डीजल मॉडल का एक्स-शोरूम प्राइस अब 7.55 लाख रुपए. बीएस-6 पेट्रोल अमेज आपको 6.09 लाख रुपए से 8.75 लाख के बीच मिलेगी. ऐसे ही डीजल बीएस-6 का प्राइस 7.55 लाख से 9.95 लाख रुपए रखा गया है.

 अमेज के पेट्रोल मॉडल में आपको 1.2-litres i-VTEC इंजन मिलता है. जो कि 90PS की पावर और 110Nm जनरेट करता है. कंपनी का कहना है कि पेट्रोल अमेज मैनुअल ट्रांसमिशन में 18.6 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. वहीं अमेज डीजल में आपको 1.5-litres i-DTEC इंजन मिलता है. डीजल अमेज 100PS दमदार पावर और 200Nm जनरेट के साथ 24.7 किलोमीटर प्रति लीटर का बेहतरीन माइलेज देती है.

कार का इंटिरियर
फीचर्स के मामले में भी अमेज काफी बेहतर है. कार का इंटिरियर प्रीमियम फील देता है. इसमें टच सेंसर बेस्ड स्मार्ट एंट्री सिस्टम, ड्राइवर सीट हाईट एडजस्टर और 420 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है. कार में आपको टचस्क्रीन इनफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. जो कि एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट करता है. कार में नेविगेशन का भी फीचर मिलता है.

 

ये भी पढ़ें : खुशखबरी: आपकी फेवरेट बाइक और स्कूटर पर मिल रहा है अभी तक का सबसे बड़ा ऑफर!



First published: June 8, 2020, 9:28 AM IST





Source link