For the information related to the admission, the university has issued helpline numbers, students can asks questions through the mail id also | एडमिशन से जुड़ी जानकारी के लिए यूनिवर्सिटी ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर्स, मेल आईडी के जरिए भी पूछ सकते हैं सवाल

For the information related to the admission, the university has issued helpline numbers, students can asks questions through the mail id also | एडमिशन से जुड़ी जानकारी के लिए यूनिवर्सिटी ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर्स, मेल आईडी के जरिए भी पूछ सकते हैं सवाल


  • एकेडमिक ईयर 2019-20 के लिए 13 जून से 20 जून के बीच होगी गर्मी की छुट्टी
  • CBSE का रिजल्ट आने से पहले विश्वविद्यालय जारी नहीं करेगा कटऑफ लिस्ट

दैनिक भास्कर

Jun 09, 2020, 11:37 PM IST

दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स की मदद करने के मकसद से यूनिवर्सिटी ने कई हेल्पलाइन नंबर्स जारी किए है। पीजी और यूजी कोर्सेस में एडमिशन से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी के लिए स्टूडेंट्स जारी हेल्पलाइन नंबर्स के जरिए समस्याओं का निवारण कर सकते हैं। इसके अलावा यूनिवर्सिटी की तरफ से मेल आईडी भी जारी की गई हैं। यूजी कोर्सेस के लिए [email protected] से जानकारी ले सकते हैं। वहीं,पीजी कोर्सेस और  पीएचडी के लिए [email protected] जारी की गई है।

CBSE के रिजल्ट के बाद जारी होगी कटऑफ लिस्ट

दरअसल, हाई कोर्ट द्वारा दिए निर्देश के मुताबिक, CBSE के रिजल्ट आने से पहले विश्वविद्यालय कटऑफ लिस्ट जारी नहीं कर सकता। डीयू में एकेडमिक ईयर 2019-20 के लिए गर्मी की छुट्टी 13 जून से 20 जून के बीच होगी। यूनिवर्सिटी से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी के लिए स्टूडेंट्स ऑफिशियल  वेबसाइट www.du.ac.in पर विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा, डीयू ने दाखिले के लिए एडमिशंस पोर्टल भी शुरू किया है। स्टूडेंट्स इन नंबर्स और ईमेल के जरिए दाखिले संबंधी जानकारी ले सकते हैं।

यूजी मेरिट बेस्ड दाखिले के लिए हेल्पलाइन नंबर्स

-9650232137

-9582756236

-7290806670

यूजी एंट्रेंस बेस्ड एडमिशन के लिए हेल्पलाइन नंबर्स

-9149002539

-9953634922



Source link