- एकेडमिक ईयर 2019-20 के लिए 13 जून से 20 जून के बीच होगी गर्मी की छुट्टी
- CBSE का रिजल्ट आने से पहले विश्वविद्यालय जारी नहीं करेगा कटऑफ लिस्ट
दैनिक भास्कर
Jun 09, 2020, 11:37 PM IST
दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स की मदद करने के मकसद से यूनिवर्सिटी ने कई हेल्पलाइन नंबर्स जारी किए है। पीजी और यूजी कोर्सेस में एडमिशन से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी के लिए स्टूडेंट्स जारी हेल्पलाइन नंबर्स के जरिए समस्याओं का निवारण कर सकते हैं। इसके अलावा यूनिवर्सिटी की तरफ से मेल आईडी भी जारी की गई हैं। यूजी कोर्सेस के लिए [email protected] से जानकारी ले सकते हैं। वहीं,पीजी कोर्सेस और पीएचडी के लिए [email protected] जारी की गई है।
CBSE के रिजल्ट के बाद जारी होगी कटऑफ लिस्ट
दरअसल, हाई कोर्ट द्वारा दिए निर्देश के मुताबिक, CBSE के रिजल्ट आने से पहले विश्वविद्यालय कटऑफ लिस्ट जारी नहीं कर सकता। डीयू में एकेडमिक ईयर 2019-20 के लिए गर्मी की छुट्टी 13 जून से 20 जून के बीच होगी। यूनिवर्सिटी से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी के लिए स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट www.du.ac.in पर विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा, डीयू ने दाखिले के लिए एडमिशंस पोर्टल भी शुरू किया है। स्टूडेंट्स इन नंबर्स और ईमेल के जरिए दाखिले संबंधी जानकारी ले सकते हैं।
यूजी मेरिट बेस्ड दाखिले के लिए हेल्पलाइन नंबर्स
-9650232137
-9582756236
-7290806670
यूजी एंट्रेंस बेस्ड एडमिशन के लिए हेल्पलाइन नंबर्स
-9149002539
-9953634922