Maruti Suzuki S-Presso- देखें डिटेल
अगर आप लेना चाहते है कार तो मारुति सुजुकी एस-प्रेसो (Maruti Suzuki S-Presso) पर मिल रही है 48,000 रुपए तक की बंपर छूट.
मारुति सुजुकी एस-प्रेसो कुल 10 वेरिएंट्स और 6 रंगों में उपलब्ध है. कंपनी ने इसे मशहूर हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. मारुति सुजुकी एस-प्रेसो को एसयूवी जैसा डिजाइन दिया गया है, इसके किनारों को आयताकार में रखा गया है तथा इसे अधिक ग्राउंड क्लियरेंस दिया गया है.

देखें कार की पूरी डिटेलमारुति स्मार्टप्ले 2.0 इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आता है जिसमें Apple CarPlay और Android Auto की विशेषता वाला है. कार में रियर स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और पावर विंडो भी है. इंजन BS-VI के साथ आता है और 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 5,500 rpm पर अधिकतम 67 ps की पावर और 3,500rpm पर 90 nm टार्क जनरेट करता है. 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड रूप से लगाया गया है व ऊंचे वैरिएंट में एजीएस (ऑटोमेटिक गियर शिफ्ट) गियरबॉक्स का भी विकल्प दिया गया है

इसके व्हील आर्क में 13 इंच के पहिये स्टैंडर्ड रूप से लगाए गए है, वहीं इसके ऊंचे वैरिएंट में 14 इंच का पहिया लगाया गया है. इसका अधिक ग्राऊंड क्लियरेंस व साइड में दिए गए काले रंग के प्लास्टिक बॉडी क्लैडिंग इसके शानदार लुक को और भी आकर्षित बनाते है. मारुति एस-प्रेसो के पिछले हिस्से में कंपनी का सिग्नेचर सी (C)-आकार का टेल लाइट लगाया गया है, इसके साथ ही बंपर के दोनों किनारों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए है.

हाल ही में मारुति सुजुकी ने 106,443 कारें बेची हैं, यह एक वर्ष में कंपनी द्वारा बेचे जाने वाले सीएनजी वाहनों की सबसे अधिक संख्या है.
ये भी पढ़ें : 3 लाख से सस्ती कार खरीदने का मौका! जानिए कीमत के बारे में…
First published: June 9, 2020, 4:04 PM IST