100 से ज्यादा शहरों चलेगी Rapido बाइक
लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद ओला-उबर कैब बुकिंग के साथ ही Rapido बाइक ने भी 100 से ज्यादा शहरों में सर्विस देना शुरू कर दिया है.
Rapido देशभर में अपनी सेवाएं देटी है यह बाकी कैब सर्विस के मुकाबले काफी किफायती भी है. कंपनी ने मीडिया को बताया कि राज्यों द्वारा जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जाएगा साथ ही सेवाओं पर बारीकी से ध्यान भी रखा जा रहा है. बता दें कि लॉकडाउन की वजह से देश में 25 मार्च से ही परिवहन के सभी साधन बंद पड़े थे.
Rapido से यात्रा के ये हैं नियम
Rapido से यात्रा करने वाले सभी यात्रियों के साथ ही बाइक को भी आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कर स्वास्थ्य की जानकारी देना होगा.यात्री और बाइक चालक को दोनों को ही मास्क पहनना अनिवार्य होगा.
बाइक चालाक को सैनिटाइजर रखना अनिवार्य होगा साथ ही समय-समय पर बैक को सैनिटाइज करवाना होगा.
ओला ने 160 से भी ज्यादा शहरों में शुरू की सेवा
ओला के मुताबिक भारत में 160 से ज्यादा शहरों में वो अपनी सेवाएं देना शुरू कर दिया है. कैब सर्विस प्रोवाइडर कंपनी ओला का मानना है कि इससे उसके लाखों ड्राइवरों को रोजगार मिलेगा. लंबे ब्रेक के बाद ओला कैब ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है. ओला प्लेटफॉर्म पर थ्री और फोर व्हीलर्स वाहनों की सेवा उपलब्ध है. ओला एप के जरिए इन कारों की बुकिंग की जा सकती है.
ये भी पढ़ें : चीनी सामान को मात देगा स्वदेशी उत्पाद, छोटे ट्रेडर्स और बड़े रिटलर्स की तैयारी
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए ऑटो से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: June 9, 2020, 12:35 PM IST