दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, खासियत जानकर रह जाएंगे हैरान | China made the world cheapest electric car | auto – News in Hindi

दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, खासियत जानकर रह जाएंगे हैरान | China made the world cheapest electric car | auto – News in Hindi


सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार (फोटो:प्रतीकात्मक)

चीन (China) की प्रमुख कमर्शियल वेबसाइट अलीबाबा (Alibaba) ने दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार बिक्री के लिए उपलब्ध करा दी है.

दुनिया में बढ़ते प्रदुषण को देखते हुए इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicle) की मांग लगातार बढ़ती जा रही है. ज्यादातार वाहन निर्माता कंपनी ग्राहक की मान को देखते हुए इस सेगमेंट में दो-पहिया और चार-पहिया वाहन लेकर आ रहे हैं. चीन की प्रमुख कमर्शियल वेबसाइट अलीबाबा (Alibaba) ने दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार बिक्री के लिए उपलब्ध करा दी है. बताया जा रहा है कार की कीमत बेहद ही कम और देखने में काफी आकर्षक है. इसका चार लोगों के हिसाब से डिजाइन किया गया है. भारतीय बाजार में इसकी कीमत 1 लाख से कम है और एक बार चार्ज करने पर 100 km चलती है.

खिलौना कार निर्माता कंपनी ने किया है डिजाइन
चांगली नेमेका की इस कार को खिलौना कार निर्माता द्वारा डिजाइन किया गया है. इसमें बेहतरीन इलेक्ट्रिक मोटर लगा हुआ है. कार में 1200 W की मोटर लगी है जो 1.6 hp की पावर जनरेट करता है. कार में लेफ्ट साइड स्टीयरिंग व्हील और रियर व्हील ड्राइव सिस्टम भी है. कार की टॉप स्पीड 35 किमी प्रति घंटा है. चांगली इलेक्ट्रिक कार का कुल वजन 323 किलोग्राम है.

बार चार्ज होने पर 100 Km चलती हैयह एक बार चार्ज होने पर 40 से 100 किमी की दूरी तय करता है. इसमें 60V की क्षमता वाली 45Ah बैटरी पैक प्रयोग किया गया है. इसे पूरी तरह से चार्ज करने में लगभग 6 से 8 घंटे लगते हैं. कंपनी कार पर 1 साल की वारंटी भी दे रही है. इसमें 1480mm का व्हीलबेस दिया गया है, इसके अलावा इसमें ड्रम ब्रेक भी दी हुए हैं.

930 डालर है चांगली नेमेका की कीमत
अलीबाबा कमर्शियल शॉपिंग साइट पर इस कार की कीमत सिर्फ 930 डालर रखी गई है. बैटरी पैक के साथ इसकी कीमत बढ़कर 1200 डालर हो जाती है. भारतीय रुपए में इसकी कीमत लगभग 90,729 रुपये है.

ये भी पढ़ें : Maruti और Renault लाया है 3 लाख से भी कम कीमत में जबरदस्त फीचर्स

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए ऑटो से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.



First published: June 10, 2020, 1:24 PM IST





Source link