नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के शानदार क्रिकेटर क्रिस गेल (Chris Gayle) ने अपने नाम अब तक कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज करवाएं हैं जिनकी बराबरी करना या वहां तक पहुचंना हर खिलाड़ी के लिए आसान नहीं है. क्रिस गेल क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में ही बेहतरीन हैं, उन्होंने इन प्रारूपों में ऐसे-ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं जिन्हें अपने नाम करने का सपना हर खिलाड़ी देखता है, लेकिन सच यही है कि हर कोई ऐसा कर नहीं पाता. उनके इतने सारे रिकॉर्ड्स में एक रिकॉर्ड ऐसा भी है जिसे तोड़ पाना अच्छे-अच्छे क्रिकेट महारथियों के लिए लगभग नामुमकिन है.
यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस के बाद पहली बार होगी टेस्ट सीरीज, वेस्टइंडीज टीम इस देश में पहुंची
क्रिस गेल टेस्ट क्रिकेट में एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने मैच की पहली ही बॉल पर छक्का जड़ा था. दरअसल, ये बात है साल 2012 की जब गेल बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रहे थे और उसी दौरान उन्होंने ये कमाल कर दिखाया था. बांग्लादेश की तरफ से मैच का पहला ओवर सोहाग गाजी (Sohag Gazi) ने फेंका. इसी टेस्ट मैच से उन्होंने अपना डेब्यू भी किया था. सोहाग टेस्ट करियर की अपनी पहली ही बॉल पर छक्का दे बैठे, जिसे खेलने वाले क्रिस गेल थे. ये क्रिकेट के इतिहास में पहली बार था जब किसी क्रिकेटर ने टेस्ट मैच की पहली ही बॉल पर छक्का मारा था. ऐसा करने वाले क्रिस गेल पहले क्रिकेटर बने और ये रिकॉर्ड अपने नाम करवा लिया.
वहीं, जहां गेल ने सोहाग की पहली बॉल पर छक्का मारा तो सोहाग गाजी ने भी इस मैच की पहली पारी में क्रिस गेल को 24 रनों पर कैच आउट करवा दिया. क्रिस गेल ने मैच की पहली पारी में 17 बॉलों पर 24 रन बनाए थे जिसमें उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के भी लगाए थे.
आपको बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में क्रिस गेल ने 103 मैचों में 98 छक्के जड़े हैं. गेल क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. इस मामले में यानि टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले क्रिकेटर्स में सबसे पहले न्यूजीलैंड की टीम के पूर्व खिलाड़ी ब्रैंडन मैकुलम (Brendon McCullum) का नाम आता है, मैकुलम ने 101 टेस्ट मैचों में 107 छक्के लगाकर ये स्थान पाया है. उनके बाद दूसरे नंबर पर हैं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) जिन्होंने 96 टेस्ट मैचों में 100 छक्के जड़े. इन तीनों खिलाड़ियों के बाद इस लिस्ट में टीम इंडिया (Team India) के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का नाम चौथे नंबर पर दर्ज है, वीरू ने अपने टैस्ट करियर में 104 मैच खेले जिनमें उन्होंने 91 छक्के मारे.