Ferrari Enzo 2003 मॉडल ने रचा इतिहास, 20 करोड़ रु. में हुई नीलामी | Ferrari Enzo 2003 model set a record Rs 20 crore Auctioned | auto – News in Hindi

Ferrari Enzo 2003 मॉडल ने रचा इतिहास, 20 करोड़ रु. में हुई नीलामी | Ferrari Enzo 2003 model set a record Rs 20 crore Auctioned | auto – News in Hindi


Ferrari के इस मॉडल ने रचा इतिहास

Ferrari का Enzo 2003 मॉडल ऑनलाइन नीलामी में 2.64 मिलियन डॉलर (लगभग 20 करोड़ रुपए) में बिका है.

नई दिल्ली. अगर महंगी कार की बात की जाए तो Ferrari का नाम सबसे पहले आता है. Ferrari Enzo 2003 मॉडल की नीलामी ने इतिहास रच दिया. लॉकडाउन के कारण कार की ऑनलाइन नीलामी की गई. Ferrari का Enzo 2003 मॉडल 2.64 मिलियन डॉलर (लगभग 20 करोड़ रुपए) में बिका है जो अपने आप में एक रिकार्ड बन गया है. इसकी नीलामी RM Sotheby डिजिटल इवेंट में हुई.

एक समय में Ferrari का Enzo मॉडल सबसे प्रमुख होता था, जिसे दुनियाभर में पसंद किया जाता था. इस मॉडल के सिर्फ 400 कार बनाए गए थे. इसकी आख़िरी यूनिट पोप जॉन पॉल II को दी गई थी. इसे 2015 में 6.05 मिलियन डॉलर में नीलाम किया गया था. लेकिन फेरारी का ये यूनिट ऑनलाइन नीलामी सबसे महंगा बिकने वाला कार बन गया.

नीलाम हुई फेरारी ने सिर्फ 1,250 मील की दूरी तय की थी. इसमें दो-टोन रेसिंग सीट भी दी गई है जो इसे अपनी तरह के मॉडल से अलग बनाती है. इसकी बड़ी खासियत ये रही कि इसकी कीमत 6,52,000 डॉलर थी लेकिन ये अपनी कीमत से चार गुना ज्यादा पर नीलम हुई.

जिस व्यक्ति ने इसे खरीदा है उसके पास इस तरह की ये तीसरी कार है. लगभग 17 साल हो गए जब इस कार को पहली बार मार्केट में लॉन्च किया गया था. आज भी यह काफी लोकप्रिय गाड़ियों में से एक है. इसमें 6.0 लीटर का इंजन है जो 651hp का 657nm का टार्क पावर जनरेट करता है.

ये भी पढ़ें : दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, खासियत जानकर रह जाएंगे हैरान



First published: June 10, 2020, 3:24 PM IST





Source link