- शाम 5 बजे से शहर व आसपास के क्षेत्र में हुई जोरदार बारिश, धनोरा में भी इंद्रदेव हुए मेहबान
दैनिक भास्कर
Jun 10, 2020, 06:36 PM IST
बड़वानी/सेंधवा. शहर में बुधवार को शाम 4 बजे से मौसम बदला। काले बादल छाने के बाद 5 बजे से तेज बारिश शुरू हुई। एक घंटे तक तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। वहीं कई बार बिजली भी चमकी। तेज हवा चलने से साथ तेज बारिश में धुंध व अंधेरा छा गया। सड़क से गुजरने वाले वाहन चालकों को वाहन की लाइट जलाना पड़ी। तेज हवा के साथ बारिश होने से बिजली सप्लाई भी आधे घंटे बाधित रही। बारिश थमने के बाद लोगों को उमस से परेशान होना पड़ा।
धनोरा में 15 मिनट तेज बाद में रिमझिम चलती रही बारिश
सेंधवा के साथ ही धनोरा में भी दिनभर की गर्मी और उमस के बाद शाम 5 बजे अचानक मौसम में बदलाव आया। तेज हवा के साथ जोरदार बारिश हुई। जिससे सड़कों पर पानी बहने लगा। बच्चे बारिश में भीगकर पानी का आनंद लेते नजर आए।