Ujjain News In Hindi : Shajapur Well Rescue Operation Updates; 4 Madhya Pradesh Workers Buried In wall of a Kua in Bijnakhedi | शाजापुर में कुएं की दीवार धंसने से 4 मजदूर मलबे में दबे, 15 घंटे से दबे मजूदराें काे निकालने के लिए रेस्क्यू जारी

Ujjain News In Hindi : Shajapur Well Rescue Operation Updates; 4 Madhya Pradesh Workers Buried In wall of a Kua in Bijnakhedi | शाजापुर में कुएं की दीवार धंसने से 4 मजदूर मलबे में दबे, 15 घंटे से दबे मजूदराें काे निकालने के लिए रेस्क्यू जारी


  • हादसा मोहन बड़ोदिया थाना क्षेत्र के ग्राम बिजनाखेड़ी में हुआ, कुएं की दीवार ढहने से शाम 6 बजे से मजदूर मलबे में दबे हैं
  • मजदूराें काे बाहर निकालने के लिए रातभर से जारी रेस्क्यू, अब तक नहीं मिली सफलता, कुएं के पास एक और गड्‌ढे की खुदाई कर रहे

दैनिक भास्कर

Jun 10, 2020, 10:44 AM IST

शाजापुर. जिले के मोहन बड़ोदिया थाना क्षेत्र के ग्राम बिजनाखेड़ी में मंगलवार शाम 6 बजे से मलबे में दबे चार मजदूराें काे बचाने के लिए रेस्क्यू जारी है। रेस्क्यू टीम 6 जेसीबी और दो पोकलेन मशीन के साथ मजदूरों की मदद से रातभर से मलबे काे हटा रही है। मजदूराें काे बाहर निकालने के लिए कुएं के समकक्ष ही एक गड्ढा खाेदा जा रहा है। बूंदाबांदी के कारण भी रेस्क्यू में थाेड़ी परेशानी आई है। मंगलवार शाम को कुएं की दीवार धंसने के बाद से ही बड़ी संख्या में ग्रामीण माैके पर जमा हैं। हादसे की जानकारी लगते ही शाजापुर कलेक्टर दिनेश जैन और एसपी पंकज श्रीवास्तव प्रशासनिक अधिकारियाें के साथ माैके पर पहुंचे। 

कुएं में काम करते समय मंगलवार शाम 6 बजे दीवार ढही।
मलबा हटाने के साथ ही पास में एक और गड्‌ढा खोदा गया।

जानकारी के अनुसार बिजनाखेड़ी निवासी कालूसिंह सोंधिया के कुएं का निर्माण कार्य चल रहा था। 40 फीट गहरे कुएं का ऊपरी हिस्सा आरसीसी का बना हुआ था। उसके गहरीकरण का कार्य लीलाबाई पति पदमसिंह (35), शकुबाई पति तेजू (25), भूरीबाई पति कालूसिंह (20) तीनों निवासी देहरीपाल चक बंजारा एवं रामलाल पिता परथी सोंधिया निवासी ग्राम गोविंदा कर रहे थे। मंगलवार शाम 6 बजे कुएं की कांक्रीट की दीवार का मलबा गिर गया। इसमें चारों मजदूर दब गए। घटना की सूचना डायल 100 को मिलने पर पायलट मनोहर सिंह सिसौदिया एवं पुलिस का अमला घटना स्थल पहुंचा। यहां कुएं से मलबा निकलने का काम शुरू किया गया।

हादसे के बाद से सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर मौजूद हैं। 
हादसे की जानकारी लगते ही रात में कलेक्टर एसपी मौके पर पहुंचे।

बचाव कार्य में संसाधनों की कमी बनी रोड़ा
हादसा होने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अमले ने ग्रामीणों की मदद से बचाव कार्य तो शुरू करा दिया, लेकिन संसाधनों की कमी काम में बाधा बनी रही। कुआं गहरा होने से ग्रामीण स्थानीय स्तर पर जुगाड़ लगाकर मलबा निकालते रहे। इस काम में ढाई घंटे से ज्यादा बीत गए। मोहन बड़ोदिया थाने के एसआई दीपक धुर्वे ने बताया कि रात 8.45 बजे तीन जेसीबी, एक पोकलेन और एक क्रेन की मदद से काम में तेजी लाई गई। इधर, मौके पर पहुंचे डिस्ट्रिक्ट होमगार्ड कमांडेंट विक्रम मालवीय भी मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू में जुट गए। इसके बाद मजदूरों को बाहर निकालने के लिए संसाधनों को बढ़ाया गया। हालांकि अब तक रेस्क्यू टीम को सफलता नहीं मिल पाई है।



Source link