लॉकडाउन के चलते मई में व्हीकल रजिस्ट्रेशन 89% गिरा, यात्री वाहनों की बिक्री 87% घटी- FADA said Passenger vehicle sales tumble 87 percent in May Coronavirus lockdown | auto – News in Hindi

लॉकडाउन के चलते मई में व्हीकल रजिस्ट्रेशन 89% गिरा, यात्री वाहनों की बिक्री 87% घटी- FADA said Passenger vehicle sales tumble 87 percent in May Coronavirus lockdown | auto – News in Hindi


लॉकडाउन की वजह से मई में यात्री वाहनों की बिक्री 87% घटी

वाहन डीलरों के संगठन फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स असोसिएशंस (फाडा) के अनुसार मई में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री 86.97 प्रतिशत घटकर 30,749 इकाई रह गई.

नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से लागू लॉकडाउन (Lockdown) का बुरा असर यात्री वाहनों की बिक्री पर पड़ा है. वाहन डीलरों के संगठन फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स असोसिएशंस (FADA) के अनुसार मई में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री 86.97 प्रतिशत घटकर 30,749 इकाई रह गई. मई, 2019 में यह 2,35,933 इकाई थी. फाडा द्वारा 1,435 में से 1,225 क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों (RTO) से वाहनों के पंजीकरण के आंकड़े जुटाए जाते हैं. आंकड़ों के अनुसार मई में दोपहिया की बिक्री 88.8 प्रतिशत घटकर 1,59,039 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 14,19,842 इकाई थी. इसी तरह वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 96.63 प्रतिशत घटकर मात्र 2,711 इकाई रही, जो मई, 2019 में 80,392 इकाई थी.

तिपहिया की बिक्री भी 96.34 प्रतिशत घटकर 1,881 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 51,430 इकाई थी. मई में विभिन्न श्रेणियों में वाहनों की कुल बिक्री 88.87 प्रतिशत घटकर 2,02,697 इकाई रह गई, जो मई, 2019 में 18,21,650 इकाई थी.

ये भी पढ़ें- कार सर्विसिंग करा EMI में करे भुगतान, इस कंपनी ने जारी किया व्हाट्सएप अकाउंट

फाडा के अध्यक्ष आशीष हर्षराज काले ने कहा, ‘मई के अंत में 26,500 आउटलेट्स में से करीब 60 प्रतिशत शोरूम और 80 प्रतिशत वर्कशॉप परिचालन में थीं. मई के पंजीकरण आंकड़े मांग की सही स्थिति को नहीं दर्शाते हैं, क्योंकि देश के कई हिस्सों में इस दौरान लॉकडाउन जारी था.’ उन्होंने कहा कि जून के पहले दस दिन में कई डीलरशिप खुलने के बावजूद मांग काफी कम है.ये भी पढ़ें- टेस्ला बनी दुनिया की सबसे बड़ी कार कंपनी, इस जापानी कंपनी को पीछे छोड़ा



First published: June 11, 2020, 3:50 PM IST





Source link