Bhopal News In Hindi : After the market opened, the rate of infection abruptly increased, 78 new patients were found, the total number of infected people in the capital was 2131. | बाजार खुलने के बाद संक्रमण की दर में एकाएक तेजी, 78 नए मरीज मिले, राजधानी में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2131

Bhopal News In Hindi : After the market opened, the rate of infection abruptly increased, 78 new patients were found, the total number of infected people in the capital was 2131. | बाजार खुलने के बाद संक्रमण की दर में एकाएक तेजी, 78 नए मरीज मिले, राजधानी में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2131


  • 108 काॅल सेंटर के 12 और कर्मचारी संक्रमित, हॉट स्पॉट… जहांगीराबाद में फिर 23 लोगों में संक्रमण की पुष्टि

दैनिक भास्कर

Jun 11, 2020, 08:01 AM IST

भोपाल. राजधानी में अनलॉक-1 के 10वें दिन 78 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया, क्योंकि  22 मार्च को पहला मरीज  मिलने के बाद से यह एक दिन में नए केस मिलने का सबसे बड़ा आंकड़ा है।  नए संक्रमितों में 108 इमर्जेंसी कॉल सेंटर के 12 और कर्मचारी शामिल हैं। यहां अब तक 20 संक्रमित मिल चुके हैं। इसके अलावा, कुछ दिन शांत रहने के बाद जहांगीराबाद में फिर से 23 नए मरीज मिले। यहां अब कुल 401 मरीज हैं, जबकि शहर में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2131 हो गया है।  
उधर, काॅल सेंटर के कर्मचारियाें की एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें उन्होंने इंदौर से लौटे एचआर हेड पर संक्रमण फैलाने का आरोप लगाया है। हालांकि, कंपनी का दावा है कि एचआर हेड  25 मई काे इंदाैर से लाैटे थे, जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही उन्होंने ज्वाइन किया था। 
हमने काम में एहतियात रखी
कॉल सेंटर में तमाम एहतियात के साथ काम किया जा रहा है। बावजूद इसके 20 कर्मचारी पाॅजिटिव आए हैं। इन्हें काेविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया है। इन कर्मचारियाें के संपर्क में आए लाेगाें काे हाेम क्वारेंटाइन किया गया है। दूसरे कर्मचारी संक्रमित न हाे इसके लिए सेनेटाइजेशन समेत दूसरे उपाय भी किए जा रहे हैं। -जितेंद्र शर्मा, प्राेजेक्ट हेड, जिगित्सा हेल्थ केयर लिमिटेड

कंधे पर चादर रखकर बेचने वाले समूह में फैला संक्रमण 
जहांगीराबाद में बुधवार काे 23 पाॅजिटिव मिले हैं। ये सभी एक ही समुदाय के हैं जाे कंधे पर रखकर चादर बेचने का काम करते हैं। समुदाय के करीब 100 लाेगाें के सैंपल 8 जून काे लिए गए थे। बुधवार काे आई रिपाेर्ट में 23 लाेगाें में काेराेना की पुष्टि हुई है। इन्हें इलाज के लिए कलियासाेत पहाड़ी स्थित हाेम्याेपैथिक अस्पताल में भर्ती किया गया है। एसआई आरके सिंह ने बताया कि पाॅजिटिव पाए गए लाेगाें काे दाे एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है। बाकी लाेगाें काे घराें में ही क्वारेंटाइन किया गया है।
व्यवस्था में बदलाव : काॅल सेंटर अब पांच जगह से हाेगा संचालित

काॅल सेंटर का संचालन करने वाली जिगित्जा हेल्थ केयर लिमिटेड ने होशंगाबाद रोड स्थित माॅल की थर्ड फ्लोर स्थित काॅल सेंटर काे बंद करने की घोषणा की है। हालांकि, दूसरे माले पर 24 सीटर काॅल सेंटर संचालित किया जा रहा है। 108 एंबुलेंस की इमरजेंसी सेवाएं बाधित न हाे, इसके लिए पांच अलग-अलग स्थानाें से काॅल सेंटर संचालित किया जाएगा। काॅल सेंटर में 5 जून काे पहला मरीज मिला था। इसके बाद यहां काम करने वाले अन्य कर्मचारियाें के सैंपल लिए गए थे। इनमें से छह कर्मचारी 7 जून काे और दाे कर्मचारी 8 जून काे पाॅजिटिव आए। काॅल सेंटर के 310 कर्मचारियाें के सैंपल लिए गए हैं।



Source link