Doctors celebrated birthday of professor of Excellence College admitted in Hamidia Hospital, encouraged by sending photo-video to relatives | हमीदिया अस्पताल में भर्ती एक्सीलेंस कॉलेज की प्रोफेसर का डॉक्टरों ने मनाया बर्थडे, फोटो-वीडियो परिजनों को भेजकर बढ़ाया हौसला

Doctors celebrated birthday of professor of Excellence College admitted in Hamidia Hospital, encouraged by sending photo-video to relatives | हमीदिया अस्पताल में भर्ती एक्सीलेंस कॉलेज की प्रोफेसर का डॉक्टरों ने मनाया बर्थडे, फोटो-वीडियो परिजनों को भेजकर बढ़ाया हौसला


  • कोरोना संक्रमित आने पर प्रोफेसर को हमीदिया अस्पताल में 9 जून को भर्ती किया गया है
  • जन्मदिन के एक दिन पहले कोरोना पॉजिटिव आने पर दुखी और उदास हो गई थीं प्रोफेसर मधु जैन

दैनिक भास्कर

Jun 11, 2020, 11:57 PM IST

भोपाल. भोपाल के हमीदिया अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव महिला का जन्मदिन मनाया। इससे न केवल मरीज को हौसला मिला, बल्कि दूसरे मरीज भी इस जश्न में शरीक हुए। डॉक्टरों ने मरीज का जन्मदिन मनाने के बाद वीडियो और फोटो परिजनों को भेजे। 

अपनी खुशी जाहिर करते हुए सुभाषनगर निवासी और एक्सीलेंस कॉलेज में प्रोफेसर मधु जैन (42) ने बताया, “जन्मदिन के ठीक एक दिन पहले जब उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई तो उदास हो गई थी। परिवार वाले भी दुखी थे, लेकिन तब उन्होंने सोचा भी नहीं होगा की हमीदिया अस्पताल में डॉक्टर और स्टाफ उनका जन्मदिन मना कर उन्हें सरप्राइस देंगे।

हमीदिया अस्पताल में डॉक्टरों ने महिला का जन्मदिन मनाकर हौसला बढ़ाया। 

हमीदिया अस्पताल में भर्ती कोरोना पॉजिटिव मधु जैन का जन्मदिन बीती रात हमीदिया अस्पताल के कोविड-19 केयर सेंटर में मनाया गया। मधु जैन को एक दिन पहले ही यहां भर्ती किया गया है उनके भाई डॉक्टर राजेश जैन ने बताया कि हमीदिया अस्पताल के एनएससी से विभाग में बतौर एसोसिएट प्रोफेसर पदस्थ डॉ. रामकुमार अहिरवाल ने अपनी टीम के साथ मिलकर मधु का जन्मदिन मनाया। यही नहीं देर रात प्लान किए गए इस आयोजन का वीडियो और फोटो परिजनों को भेजे। इस आयोजन से ना सिर्फ मधु बेहद खुश हैं, बल्कि उनके परिजनों का हौसला भी बढ़ा हुआ है।

राजेश जैन का कहना है कि सामान्य तौर पर सरकारी अस्पतालों में इस तरीके की गतिविधियां देखने को नहीं मिलती है। अगर हमीदिया अस्पताल के स्टाफ ने इतना बड़ा कदम उठाया है तो यह वाकई सराहनीय है इसके लिए हम सदैव उनके आभारी हैं।



Source link