Hardik Pandya recalls India’s last-over win over Bangladesh in T20 World Cup 2016 | पांड्या ने बांग्लादेश के खिलाफ T20 World Cup मैच को याद किया, बताई धोनी की रणनीति

Hardik Pandya recalls India’s last-over win over Bangladesh in T20 World Cup 2016 | पांड्या ने बांग्लादेश के खिलाफ T20 World Cup मैच को याद किया, बताई धोनी की रणनीति


नई दिल्ली: भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने 2016 टी-20 वर्ल्ड कप के उस ऐतिहासिक मैच को याद किया है जिसमें भारत ने बांग्लादेश को जीत की दहलीज पर से मायूस लौटाकर खुद विजय पताका फहराई थी. बेंगलुरू में खेले गए उस मैच में भारत ने आखिरी 3 गेंदों पर 3 विकेट ले मैच को बांग्लादेश के मुंह से छीन लिया था. इन 3 में से 2 विकेट कैच आउट थे जबकि आखिरी विकेट रन आउट था जिसके लिए धोनी को हमेशा याद किया जाता है.

यह भी पढ़ें- दिलचस्प है बेन स्टोक्स और क्लारे रैडक्लिफ की लव स्टोरी, शादी से पहले बने थे माता-पिता

बांग्लादेश को आखिरी ओवर में 11 रनों की जरूरत थी. महमूदुल्लाह (Mahmudullah) ने 1 रन लेकर मुश्फीकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) को स्ट्राइक दी थी, जिन्होंने लगातार 2 चौके मार टीम को जीत के मुहाने पर खड़ा कर दिया था. लेकिन इसके बाद 2 लगातार कैच आउट और आखिरी गेंद पर धोनी द्वारा किए गए रन आउट ने बांग्लादेश को हार के लिए मजबूर कर दिया था. पांड्या ने कहा, ‘अगर उस वक्त मैं होता तो 1 रन लेता और जीत पक्की कर लेता और इसके बाद अपनी सिग्नेचर शॉट खेलता. इसलिए मैं सोच रहा था कि अगर कोई 1 रन लेना चाहता है तो सबसे मुश्किल गेंद कौन सी होगी.’

पांड्या ने बताया, ‘मैंने सोचा कि बैक ऑफ द लैंग्थ गेंद पर मारना आसान नहीं होता और इस पर आप 1 रन भी लेते हो तो यह काफी मुश्किल होता है, लेकिन वो बड़े शॉट के लिए गया और आउट हो गया.’ मुश्फीकुर के बाद अगली गेंद पर महमूदुल्लाह भी बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में आउट हो गए. पांड्या ने कहा, ‘अगली गेंद पर मैंने यॉर्कर डाली, और यह फुलटॉस हो गई. ये किस्मत ही थी, ये हुआ क्योंकि होना लिखा था, मैंने कुछ खास नहीं किया था.’

 

इसके बाद पांड्या ने टीम के तत्कालीन कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) और उस समय टीम का हिस्सा रहे आशीष नेहरा के साथ हुई चर्चा के बारे में बताया. पांड्या ने कहा, ‘मुझे साफ तौर पर याद नहीं है लेकिन कुछ लोगों ने कहा कि बाउंसर डाल, लेकिन माही भाई और आशु भाई ने कहा कि निचले क्रम का बल्लेबाज है, वो बल्ला घुमाएगा और किनारा भी लग गया तो चौका हो सकता है इसलिए ऑफ स्टम्प के बाहर डाल.’

उन्होंने कहा, ‘मैंने गेंद को थोड़ा बाहर डाला और इसके बाद मैं अपनी आवाज खो बैठा.’ पांड्या की इस गेंद को शुवगता होम (Shuvagata Hom) खेल नहीं पाए और गेंद धोनी के पास गई जिन्होंने एक हाथ में ही ग्ल्व्स पहना था, उन्होंने काफी तेज दौड़ लगाते हुए गेंद को सटम्प में मार दिया. मैदानी अंपायर ने फैसला तीसरे अंपायर पर छोड़ा जिन्होंने रहीम को आउट करार दिया और भारत को जीत मिली.
(इनपुट-भाषा)





Source link