- बुधवार रात रिकॉर्ड 3039 लोगों की रिपोर्ट आई निगेटिव, 41 नए मरीज मिले, 7 मरीज डिस्चार्ज किए गए
- अलग-अलग अस्पतालों से 2618 मरीज काेराेना काे मात देकर घर लाैटे, जिले में अभी 1141 एक्टिव केस
दैनिक भास्कर
Jun 11, 2020, 09:39 AM IST
इंदौर. लगभग 77 दिनों से कोरोना से जूझ रहे शहर के लिए बुधवार को एक और अच्छी खबर आई। एमजीएम मेडिकल कॉलेज की सैंपल रिपोर्ट में पहली बार ऐसा हुआ, जब रिकॉर्ड 3039 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई। कुल 3107 सैंपल की जांच हुई, उसमें 41 नए मरीज मिले। पॉजिटिव रेट 1.31 रहा। दो लोगों की मौत भी हुई। 27 मरीज डिस्चार्ज किए गए। अब तक हुए 53651 लोगों के सैंपल टेस्ट में से 3922 मरीज संक्रमित पाए गए हैं। इनमें 163 लाेगाें की माैत हाे चुकी है। वहीं, 2618 मरीज काेराेना काे मात देकर घर लाैट चुके हैं। जिले में अभी 1141 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा हाेटल गार्डन में क्वारैंटाइन 4045 लोग भी घरों को लौट चुके हैं।
पूल टेस्टिंग शुरू, अभी सिर्फ ग्रीन जोन में
एमजीएम मेडिकल कॉलेज ने कोरोना संक्रमण में पूल टेस्टिंग शुरू कर दी है। अभी इसे ग्रीन और सर्विलेंस जोन में ही किया जा रहा है। शुरुआती दो दिन में 15 ग्रुप ऐसे मिले हैं, जिनकी दोबारा जांच की जरूरत पड़ी। यानी इनमें किसी मरीज के पॉजिटिव आने का अंदेशा था। आईसीएमआर (इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च) की मंजूरी के बाद ये प्रक्रिया शुरू हुई है, जिसमें एक साथ पांच सैंपल एक साथ ग्रुप में जांचे जा रहे हैं। एमजीएम मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. ज्योति बिंदल के मुताबिक, पूल टेस्टिंग से समय और पैसे दोनों की बचत हो रही। इससे ज्यादा एरिया कवर कर सकेंगे। बताते हैं कि सरकार प्रति सैंपल जांच पर 4 हजार रुपए खर्च कर रही है। हर दिन 1000 सैंपल के हिसाब से औसत 4 लाख रुपए खर्च हो रहे हैं।
लाल रंग की दुकानें ऑड वाले दिन खुलेंगी
जोन वन (मध्य क्षेत्र) के होल सेल बाजार गुरुवार से ऑड-ईवन के आधार पर सुबह दस से शाम सात बजे तक खुलेंगे। इसके लिए बाजारों की दुकानों को चिह्नित करने का जिम्मा कलेक्टर ने संबंधित बाजार एसोसिएशन को ही दे दिया था। इस आधार पर बुधवार को विविध एसोसिएशन ने बाजारों की दुकानों को चिह्नित करने के लिए अलग-अलग तरीका अपनाया है। सियागंज किराना मर्चेंट्स एसोसिएशन ने दुकानों पर लाल और हरा पेंट कर दिया है। लाल रंग की दुकानें ऑड वाले दिन (सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को) खुलेंगी और हरे रंग वाली दुकानें ईवन वाले दिन (मंगलवार, गुरुवार व शनिवार) को खुलेंगी।