सांकेतिक तस्वीर
घटना सोमवार दोपहर की है, जब अमित और उसका दोस्त गजेंद्र कलियासोत डैम में नहा रहे थे. इसी बीच एक मगरमच्छ (Crocodile) दोनों के बीच आ गया और काफी देर तक उनके बीच झूमाझटकी चलती रही.
जानकारी के अनुसार, अमित अपने दोस्त गजेंद्र यादव के साथ डैम (Dam) के किनारे घुमने गया था. गजेंद्र ने बताया कि गर्मी (Summer) थी, दोनों का नहाने का मन हुआ तो वे डैम में उतर गए. जहां अमित पर पीछे से एक मगरमच्छ ने हमला कर दिया. अमित की कद काठी अच्छी है, इसलिए मगरमच्छ उसे गहरे पानी में नहीं खींच पाया. मगरमच्छ से बचने के लिए अमित ने कई बार कोशिश की. इसके बाद मगरमच्छ की आंखों में उंगलियां डालकर उसे भगाने की कोशिश की. वहीं, गजेंद्र ने मगरमच्छ पर हमला कर दिया. इस तरह मगरमच्छ ने अमित को छोड़ दिया और गहरे पानी में चला गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
देखिए वीडियो
डैम में नहाते वक्त युवक पर मगरमच्छ ने किया हमला, दोस्त ने बचाई जान@ARPITAARYA pic.twitter.com/FDzqYR5bZN
— News18 India (@News18India) June 10, 2020
मगरमच्छ से जान बचाते हुए एक अमित के पैर में चोट आई है. इस पूरी घटना के बाद तुरंत अमित को डैम से निकाला गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया. भोपाल सामान्य वन मंडल की समरधा रेंज के रेंजर ने कहा अमित को आधिकारिक नियमों के तहत मदद की जाएगी.
वैसे इस वीडियो को देखने के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स सलाह दे रहे हैं कि गर्मी का मौसम है और ऐसे मौसम में किसी भी नदी, डैम में नहाना खतरनाक हो सकता है, क्योंकि एक तरह कोरोना वायरस फैल रहा है तो दूसरी तरफ कई जानवर भी गर्मी से राहत पाने के लिए नदी, डैम में पहले से ही मौजूद हो सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः-
कैमरे को देखकर तेंदुए ने बनाए अजीब-अजीब चेहरे, ट्विटर पर Memes वायरल
VIRAL VIDEO: बस में ट्रैवल करता नजर आया लंगूर, लोगों ने कहा- कोई मास्क तो पहनाओ
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए भोपाल से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: June 10, 2020, 12:16 PM IST