सिंधिया पर कांग्रेस नेता मानक अग्रवाल ने होशंगाबाद विधानसभा का टिकिट 1 करोड़ में बेचने का सनसनीखेज आरोप लगाया है. अग्रवाल का कहा है कि’भोपाल के कांग्रेसी मित्र के साथ मिलकर सरताज को टिकट बेचा गया है.
इस ऑडियो के आधार पर लगाया आरोप
कांग्रेस से बीजेपी में गए पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक कथित ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. न्यूज़ 18 इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है. ये ऑडियो डेढ़ साल पुराना बताया जा रहा है. इसमें अशोक नगर सीट का जिक्र है जिसमें पार्षद अनिता जैन नाम की महिला कहती है कि महाराज प्रणाम. इस पर सामने वाले शख्स ने कहा हां, अनिता इस बार मैं नहीं करवा पाया. अनिता कहती है कि मेरी थोड़ी सी बात सुन लें महाराज. पाराशरजी ने जैसी तैयारी को कहा था, वैसी कर ली. उन्होंने कहा पैसे का, महाराज मैंने 50 लाख रुपए 20 दिन पहले परशु अग्रवाल जी के यहां रख दिए. समाज के लेटर पेड पर बात करवा दी. मंडी व्यापारी सभी मेरे पक्ष में थे. पहली बार ऐसा हो रहा था कि अशोकनगर सीट कांग्रेस के पक्ष में जा रही थी. महाराज जज्जी का इतना विरोध है कि उसने समाजों के लेटर पैड ले लिए, लेकिन वह जीतेगा नहीं. मैं कह रही हूं महाराज, यादव समाज उसका विरोध कर रहा है. अनिता बोलती है कि आपकी सेवा कर रही हूं। सामने से जवाब आता है, आप चिंता मत करो.
अशोकनगर की अनीता यादव ने जिस तरीके से सिंधिया जी के ऊपर आरोप लगाया कि उनके पी.ए पाराशर के कहने पर परशु अग्रवाल के पास 50 लाख रुपय टिकट के लिए रखवा दिए , इसी तरीके से होशंगाबाद विधानसभा का टिकट भी सरताज सिंह को 1 करोङ़ रुपए में उनके भोपाल के एक कांग्रेसी मित्र ने मिलकर दिलवाया था
— Manak Agarwal (@agarwal_manak) June 11, 2020
लग रहे राजनीतिक कयास
कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया राजनीतिक चर्चा और मीडिया की सुर्खियों में लगातार बने हुए हैं. लोग इस तरह के कयास लगा रहे हैं कि उन्हें बीजेपी अभी भी पूरी तरह से अपनाने को तैयार नहीं है. जबकि बीजेपी के नेता इस तरह के आरोपों से लगातार इनकार करते रहते हैं. फिलहाल कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे सिंधिया के स्वस्थ होने का इंतजार किया जा रहा है. इसके अलावा बीजेपी और कांग्रेस मध्य प्रदेश के विधानसभा उपचुनाव के पहले एक दूसरे पर राजनीतिक आरोप लगा रही है. साथ ही घेरने का प्रयास कर रही है. बीजेपी नेता इस तरह के किसी भी विवाद से लगातार इनकार करते रहते हैं.
ये भी पढ़ें:
Weather Update: बस्तर में मानसून की एंट्री, झमाझम बारिश से रायपुर हुआ तरबतर
UPSC के बाद अब RPSC का भी कैलेंडर हुआ तैयार, जल्द जारी हो सकती है डेट शीट
First published: June 11, 2020, 11:43 PM IST